हिसार

वार्ड 8 में सफाई कर्मचारियों का किया फूलों से स्वागत

लॉकडाउन का पालन करना हमारा नैतिक कर्तव्य : नाटा

हिसार,
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने वाले पुलिस व सफाई कर्मचारियों को लोगों द्वारा लगाकार सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड 8 में सफाई कर्मचारियों का फूलों से स्वागत किया गया। वार्डवासी ईश्वर सैनी उर्फ नाटा, अमरपाल धानिया, अजमेर गोस्वामी, विकास सैनी, सतबीर, कृष्ण, सोमपाल, ओमप्रकाश सहित अनेक लोगों ने सफाई कर्मचारियों का फूलों से स्वागत किया। इस अवसर पर ईश्वर सैनी ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा चिकित्सक, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस व सफाई कर्मचारी दिन-रात लगे हुए हैं। ऐसे में हमारा भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम उनके सम्मान में लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहकर उनका सहयोग करें। श्री नाटा ने कहा कि हमें सरकार व प्रशासन के आदेशों की पालना करनी चाहिए और लॉकडाउन के चलते घरों में रहना चाहिए, तभी कोरोना को मात दी जाएगी।

Related posts

लव जेहाद के नाम पर अगवा करने का आरोप, एसपी के नाम डीएसपी को दी शिकायत

बाबा साहेब के योगदान को देश कभी भी भूला नहीं सकता : प्रो. अवनीश वर्मा

पहली बार शहर में लगेगी जनता मार्केट, गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में शहरवासी कर सकेंगे खरीददारी

Jeewan Aadhar Editor Desk