फतेहाबाद

दूध डेयरियों पर भरे गए सैंपल, गर्मी के पूरे सीजन जारी रहेगा अभियान

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से संयुक्त रुप से शहर में बिक रहे घटिया स्तर के दूध को लेकर सैंपलिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई दूध डेयरियों पर दस्तक दी गई और वहां से नमूने लिए गए।
खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर सुरेंद्र पुनिया ने बताया कि लगातार लोगों की तरफ से डेयरियों में घटिया स्तर के दूध की बिक्री होने की शिकायतें मिल रही थी। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने मिलकर शहर में अभियान चलाया है।
उन्होंने बताया कि अमूल कंपनी के मिल्क सैंटर पर घटिया स्तर का दूध वितरित किए जाने की शिकायत भी उनके पास आ रही थी। इसके बाद आज यहां छापेमारी करके दूध और उससे बने खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए है। सभी सैंपल को सील बंद करके जांच के लिए लैब में भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर सैंपल फेल आते है तो निर्माता कंपनी के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। गर्मी के सीजन के चलते मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर उनका अभियान जारी रहेगा।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बाप—बेटे रात को घुम रहे थे गांव में…पुलिस ने पूछताछ की तो हुआ वारदात का पर्दाफाश

उपायुक्त ने सोमा सिटी फतेहाबाद, भूना रोड टोहाना व रतिया के वार्ड नंबर 16 में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन

कथित बाबा अमरपुरी मामला : बेटा बोला—पिता दोषी है तो फांसी दे दो, लेकिन परिवार को तंग मत करो