हिसार

आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर्स यूनियन की हिसार अर्बन कार्यकारिणी का गठन

हिसार,
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच एवं आंगनवाड़ी इंपलाइज फैडरेशन ऑफ इंडिया से संबंधित आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर्स यूनियन की जिला प्रधान बिमला राठी ने यूनियन की हिसार अर्बन की कार्यकारिणी गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि अन्य ब्लॉकों की कार्यकारिणी भी शीघ्र ही गठित कर दी जाएगी।
जिला प्रधान बिमला राठी ने बताया कि हिसार ब्लॉक कमेटी में राजबाला सहारण को प्रधान, मंतारी चोपड़ा व सरला महाबीर कालोनी को उप प्रधान, सुशीला व लक्ष्मी कैशियर, कृष्णा शर्मा मिलगेट सचिव तथा रीना को प्रेस सचिव बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि हिसार अर्बन के तहत महाबीर कालोनी की कार्यकारिणी में सुशीला को प्रधान, वीना व अनिता उप प्रधान, पटेल नगर में निर्मला प्रधान, अंजना व राजबाला उप प्रधान, सातरोड सर्कल में मीनाक्षी प्रधान, राजपति व नीलम उप प्रधान बनाई गई है। इसी तरह शांति नगर में पार्वती प्रधान, सुनीता, बचपनशाला व सुनीता शर्मा उप प्रधान, मिलगेट सर्कल में सरिता प्रधान, मूर्ति व बीना उप प्रधान बनाई गई है। इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर किरमारा एवं पीडब्ल्यूडी यूनियन के प्रदेश उप प्रधान ओमप्रकाश पूनिया विशेष रूप से उपस्थित थे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

आदमपुर में पानी की सप्लाई रहेगी प्रभावित, बूंद-बूंद का करे सही इस्तेमाल

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने न्यू ऋषि नगर के पार्क में त्रिवेणी लगाई