फतेहाबाद

विकास की अंतिम पंक्ति, ‘मैं बेरोजगार नहीं कहलाना चाहता..इसलिए दुनियां से जा रहा हूं..’

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रोजगार ना मिलने से परेशान एक युवक ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। भट्टूकला थाना पुलिस ने युवक का शव फतेहाबाद ब्रांच नहर से बरामद कर फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस को नहर के पास से मृतक युवक के कपड़े और सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

बरामद हुए सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि ”मम्मी, पापा सॉरी, मैं आपके लिए कुछ नहीं कर पाया.. मैं पिछले 1 साल से रोजगार ढूंढ रहा था लेकिन मुझे कोई रोजगार नहीं मिला। दुनियां की नजरों में मैं बेरोजगार नहीं कहलाना चाहता..इसलिए मैं इस दुनियां से जा रहा हूं।” पुलिस ने इस सुसाइड नोट के आधार पर ही नहर में युवक की तलाश शुरू की थी और आज सुबह बनमंदोरी गांव के नजदीक फतेहाबाद ब्रांच नहर से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया।
मृतक युवक की पहचान विकास कुमार के रुप में हुई है। उसके चाचा ने बताया कि उसका भतीजा पिछले कुछ दिन से घर से गायब हो गया था और सोमवार को भट्टूकला थाना से उनके पास सूचना आई थी कि नहर किनारे कुछ कपड़े और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिस पर उनके घर का पता और भतीजे का नाम लिखा है।

मृतक के चाचा ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर कपड़े देखे तो यह कपड़े उसके भतीजे विकास के ही मिले। सुसाइड नोट में लिखा हुआ पता भी उसके भाई के घर का ही था। भट्टूकलां थाना से मामले की जांच के लिए पहुंचे सब इंस्पेक्टर जगदीश राव ने कहा कि सोमवार को उन्हें नहर किनारे विकास के कपड़े और सुसाइड नोट मिलाथा। इसके आधार पर नहर में युवक की तलाश की गई थी। तलाशी के दौरान आज सुबह बन मंदोरी गांव के पास फतेहाबाद ब्रांच से विकास का शव बरामद हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया है और परिवार के बयान दर्ज कर नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शनिवार रहा हादसों के नाम, 7 वाहन आपस में टकराए

Jeewan Aadhar Editor Desk

एसपी के नाम पर दुकानदार से ठगे 50000 रुपए के मोबाइल फोन

ऑनलाइन ऑर्डर किया मोबाइल, पार्सल खोला तो खाली मिला डिब्बा