टोहाना(नवल सिंह)
सोमवार को भारत बंद के दौरान टोहाना में हुई तोडफ़ोफ व उत्पात करने के मामले में पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि दुकानदारों की शिकायत पर 2 एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के बाद अब उत्पात व तोडफोड़ करने वाले आरोपियों की शिनाख्त करके उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि सोमवार को भारत बंद के दौरान किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल कुछ युवकों ने टोहाना शहर में कुछ दुकानों में तोड़-फोड़ करके उत्पात मचाया था। इस मामले में टोहाना के दो दुकानदारों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उत्पातियों ने उनकी दुकानों के शीशे तोड़ दिए और दुकानों में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया।
एसएचओ ने बताया कि 2 अलग-अलग दर्ज एफआईआर करीब 50-50 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की शिनाख्त किए जाने की कार्यवाही शुरु कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।