टोहाना,
कोरोना वायरस को लेकर पूरे हरियाणा में घोषित हुए लॉकडाउन के मद्देनजर टोहाना में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। एसडीएम नवीन कुमार व उप पुलिस अधीक्षक उमेद सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च करके खुली हुई दुकानों को बंद करवाया और लोगों से कहा कि वे गैर जरूरी सुविधाओं वाले संस्थान बंद रखें। एसडीएम नवीन कुमार ने लोगों से कहा कि वे सावधानी बरतें और प्रशासन का सहयोग करें।
एसडीएम ने कहा कि नागरिक अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें। अपने घर में रहकर अपने आप को और अपने परिवार को कोरोना वायरस से बचाएं। सभी के सहयोग से ही कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी की रोकथाम होगी। जनहित में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला पर आंशिक प्रतिबंध लगाए गए है। आमजन इन प्रतिबंधों की अनुपालना सुनिश्चित करें, यह सभी के हित में है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में इस समय कोरोना वायरस को लेकर पूरी गंभीरता बरती जा रही है। हम सभी नागरिकों ने मिलकर कोरोना वायरस को समाप्त करना है। इस वायरस के फैलने से रोकने के लिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है।
इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक टोहाना उमेद सिंह, तहसीलदार टोहाना प्रकाश चंद, नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नगर परिषद के ईओ अरुण कुमार, बीडीपीओ टोहाना नरेंद्र कुमार, नगर परिषद जेई हवा सिंह, अजेब सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।