फतेहाबाद

अभिनेत्री कुनिका के खिलाफ फूटा बिश्नोई समाज का गुस्सा, डीसी से मिल अभिनेत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
अभिनेत्री कुनिका के खिलाफ बिश्नोई समाज गुस्से में है। बिश्नोई समाज ने अभिनेत्री कुनिका पर आरोप लगाया है कि कुनिका ने एक चैनल पर डिबेट के दौरान बिश्नोई समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की। अभिनेत्री पर आरोप है कि उन्होंने डिबेट के दौरान कहा कि ”बिश्नोई समाज खुद जानवरों का शिकार करता है और उनका मांस खाता है।” अभिनेत्री के इस कथन के बाद फतेहाबाद में अखिल भारतीय बिश्नोई सभा की जिला इकाई ने बैठक बुलाकर अभिनेत्री कुनिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रस्ताव पास किया।

आज बिश्नोई सभा के पदाधिकारी व समाज के लोग डीसी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिश्नोई सभा के सचिव महावीर सिंह ने बताया कि एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट के दौरान 7 अप्रैल को सुबह (11:36 बजे) बॉलीवुड अभिनेत्री कुनिका ने बिश्नोई समाज के बारे में कहां की बिश्नोई समाज खुद जानवरों का शिकार करता है और उनका मांस खाता है।
महावीर सिंह ने कहा कि बिश्नोई समाज का मुख्य धर्म ही जानवरों की और पर्यावरण की रक्षा करना है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री कुनिका द्वारा डिबेट के दौरान बिश्नोई समाज के बारे में कही गई बातें अपमानजनक हैं और इससे बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए बिश्नोई समाज ने फैसला किया है कि अभिनेत्री कुनिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और इसी को लेकर आज बिश्नोई समाज ने डीसी फतेहाबाद के नाम ज्ञापन सौंपकर अभिनेत्री पर कार्रवाई की मांग की है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रिश्वत के आरोप में आयकर विभाग के अधिकारी को CBI ने किया गिरफ्तार

तेज रफ्तार के चलते तीन वाहन आपस में टकराए, 8 घायल

भूपेंद्र सिंह शर्मा की विजिलेंस विभाग से छुट्टी, पुलिस हेडक्वार्टर पंचकूला में भेजे गए