हिसार

आदमपुर से भादरा रेलवे लाइन का सर्वे शुरू, सांसद दुष्यंत चौटाला का रेलवे लाइन प्रोजेक्ट मंजूर

आदमपुर (अग्रवाल)
सांसद दुष्यंत चौटाला की मांग पर रेलवे का एक और प्रोजेक्ट सिरे चढ़ने जा रहा है । अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आदमपुर से भादरा रेल चलेगी। रेलवे अधिकारियों की एक टीम ने आज आदमपुर एवं भादरा में आकर रेलवे लाइन का सर्वे शुरू कर दिया है।अधिकारियों की टीम ने रेलवे लाइन बिछाने का रूट मैप बनाया तथा साथ में संभावित स्टेशनों की भी सूची तैयार की। यह टीम अगले सप्ताह तक सर्वे की रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारियों को सौंप देगी।

43.40 किमी है आदमपुर—भादरा दूरी
हिसार। रेलवे अधिकारियों ने जो रूट तैयार किया है उसके अनुसार भादरा से आदमपुर मंडी तक रेलवे लाइन की दूरी 43.40 किलोमीटर होगी। पहला सर्वे आदमपुर से मोहब्बतपुर,मोडा खेड़ा, झांसल,छानी बड़ी, निनाण होते हुए भादरा तक लाइन बिछाने का किया है। दूसरा सर्वे भादरा से निनाण, छानी बड़ी,बिरान, दड़ौली होते हुए आदमपुर तथा तीसरा सर्वे भादरा से निनाण,छानी बड़ी,झांसल, घुड़साल, बगला, सीसवाल होते हुए आदमपुर का है।

तीन साल से प्रयासरत हूंः दुष्यंत
सांसद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आदमपुर को गोगामेडी से जोड़ने के लिए वे पिछले 3 वर्षों से प्रयासरत हैं। उन्होंने बीकानेर एवं जयपुर स्वयं जाकर अधिकारियों से इस लाइन का सर्वे करने की मांग की थी। इसके बाद दिल्ली में अधिकारियों से कई बार मिले तथा तीन बार केंद्रीय रेल मंत्री से भी मिले।

 सांसद चौटाला ने कहा कि सर्वे होने से इस क्षेत्र में रेल लाइन बिछने की उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि रेल चलने से आदमपुर क्षेत्र के लोगों को राजस्थान में जयपुर एवं बिश्नोई समाज के पवित्र स्थान मुकाम जाने में आसानी होगी। व्यापार के साथ-साथ आदमपुर क्षेत्र आर्थिक रूप से भी संपन्न होगा ।

सांसद चौटाला ने बताया कि इससे पहले उन्होंने आदमपुर रेलवे स्टेशन पर बैठने के लिए बेंच लगवाई थी तथा आदमपुर रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाने का भी प्रपोजल केंद्रीय रेल मंत्री के पास भेजा हुआ है। श्री चौटाला ने बताया कि आदमपुर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाने का मामला भी उन्होंने केंद्रीय मंत्री के सामने उठाया था, क्योंकि फाटक बंद होने के बाद रेलवे लाइन के पार का इलाका आदमपुर शहर से कट जाता है। श्री चौटाला ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उन्होंने भादरा रोड पर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज भी मंजूर करवाया था जिसका काम भी जल्द ही शुरू होने वाला है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने की निजी बस संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

उकलाना में अलग-अलग स्थानों पर होगा अग्निपथ का विरोध

Jeewan Aadhar Editor Desk

RSS ने किया शिव कॉलोनी से सैनिटाइजेशन का शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk