हिसार

आदमपुर में कमिश्नर ने किया मंडी का निरीक्षण, बैठक में डीएफएससी और व्यापार मंडल आमने-सामने

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर अनाज मंडी में गेहूं और सरसों खरीद को लेकर सोमवार को हिसार के कमिश्नर राजीव रंजन ने मंडी का निरीक्षण किया। हालांकि बरसात के बाद आई नमी के चलते सोमवार को मंडी में गेहूं खरीद का कार्य शुरू नही हो पाया हैै। इस दौरान उन्होंने गेहूं खरीद से पहले अधिकारियों को मंडी में पुख्ता प्रबंध करने के आदेश दिए ताकि किसी को परेशानी न होने पाए। इसके बाद मार्केट कमेटी कार्यालय में डीएफएससी सुभाष सिहाग ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व व्यापारियों की बैठक ली।
बैठक में डीएफएससी और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गरमागर्मी हो गई। व्यापार प्रधान लीलाधर गर्ग ने कहा गेहूं के सीजन के लिए श्रम व ढुलाई का ठेका लेने के लिए व्यापार मंडल की ओर टैंडर लगाया गया था लेकिन मिलीभगत के चलते कागजों की कमी का बहाना बनाते हुए डबल रेट से ज्यादा किसी अन्य को ठेका दे दिया गया। इस तरह रेवेन्यू में सरकार को करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान हो गया।

वहीं विभाग द्वारा गेहूं खरीद के बाद आढ़तियों को भुगतान के लिए दो बीसीपीए भी व्यापार मंडल की बिना सहमति के नियुक्त किए गए है। व्यापारियों ने डीएफएससी के सामने गेहूं खरीद, भुगतान, लोडिंग-अनलोडिंग सहित अनेक समस्याएं रखनी चाही। लेकिन डीएफएससी बैठक को बीच में ही छोडक़र चले गए। व्यापारियों का कहना था कि वे जल्द भाजपा नेताओं से मिलकर अधिकारियों के भ्रष्ट रवैये से अवगत करवाएंगे।

मार्कीट कमेटी के चेयरमैन सुखबीर डूडी ने कहा कि खरीद के दौरान किसी भी आढ़ती या व्यापारी को कोई परेशानी नही आने दी जाएगी। मंडी में किसानों की शत-प्रतिशत सरसों खरीदी जा रही है। इस मौके पर मार्केट कमेटी सचिव जितेंद्र, सह सचिव सतीश कुमार, वाइस चेयरमैन लक्ष्मी देवी, निहाल सिंह जाजूदा, मुनीष ऐलावादी, अनुराग गुप्ता, रणवीर सिंह, दीनदयाल गोयल, मोतीलाल गोयल, बेलीराम सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

चचेरे भाई ने मारा था अजय को !

मां भ्रामरी देवी बनभोरी ट्रस्ट ने जरूरतमंदों के लिए भिजवाई राशन किट

हिसार : 3 साल प्यार का नाटक और दुराचार..18 लाख हड़पकर कर दिया शादी से इंकार