चण्डीगढ़,
हिसार में बनने वाले अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर प्रदेश सरकार ने गंभीर प्रयास करने आरंभ कर दिए है। सरकार जल्द से जल्द हिसार में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित करने की कोशिश कर रही है। इसके चलते जमीन से लेकर बजट तक पर तेजी से काम चल रहा है।
इस कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हिसार में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा/नागरिक उड्डयन हब के निर्माण हेतु नगर निगम हिसार की 23 एकड़ 4 कनाल भूमि नागरिक उड्डयन विभाग को बेचने के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
इस स्वीकृति को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने की तरफ पहला सार्थक कदम माना जा रहा है। भाजपा से जुड़े एक सीनियर नेता के अनुसार हिसार हवाई अड्डे से इसी साल घरेलु उड़ान आरंभ करके सरकार अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की तरफ पहल करेगी।
previous post