हिसार

पार्किंग बन रही जी का जंजाल

हिसार
शहर के बाजारों में यातायात प्रबंधन करने के लिए निगम प्रशासन के प्रयास विफल होते दिख रहे हैं। निगम प्रशासन ने केवल तीन महीने पहले ही राजगुरु मार्केट और न्यू राजगुरु मार्केट के साथ आर्य समाज मार्केट के साथ लगते बाजारों में यातायात प्रबंधन के लिए पार्किंग का ठेका छोड़ा था। व्यवस्था पूरी तरह से फेल होने पर निगम प्रशासन ने तीन दिन पहले ही बिश्नोई मार्केट वाली साइड का पार्किंग ठेका तो रद्द कर दिया है और अब राजगुरु मार्केट में भी यातायात अव्यवस्था का आलम पूरी तरह से फैल चुका है। मार्केट में आने-जाने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
स्थिति यह है कि पार्किंग के कारिंदे राजगुरु मार्केट में आवागमन के लिए मुख्य मार्ग को कहीं से, कभी भी बंद कर देते हैं और वहां वाहनों की पार्किंग कर देते हैं। इस स्थिति में वाहनचालकों के आने-जाने में जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसा ही आज दोपहर को हुआ। पार्किंग ठेकेदार के कारिंदों ने राम चाट भंडार की तरफ से नागोरी गेट को जाने के लिए मोड़ पर वाहनों को पार्क करवा दिया, इससे लोगों को नागोरी गेट जाने में दिक्कत रही। लोगों ने व दुकानदारों ने जब पार्किंग ठेकेदार के कारिंदे को व्यवस्था करने के लिए कहा तो जवाब आया कि यदि रास्ता खुलवा दिया तो वाहनोंं को पार्क कहां करवाएंगे। यह कहकर कारिंदा वहां से चला गया और मार्केट में आने व जाने वाले वाहनचालकों को दोपहर बाद तक परेशानी उठानी पड़ी।

Related posts

आदमपुर में ठग ने टेंट मालिक को लगाया चूना, 1 लाख रुपए का समान लेकर फरार

आदमपुर में कोरोना कहर : फिर हुई 3 लोगों की मौत

आंगनवाड़ी महिलाओं ने लगाया सरकार पर मांगों की अनदेखी करने का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk