हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गर्ल्ज हॉस्टल के पास बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने पर तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, गर्ल्ज हॉस्टल के बाहर से निकल रही बिजली की लाइन में स्पार्किंग हो गई। स्पार्किंग होने के कारण निकली आग की चिंगारियों से काफी पेड़—पौधों को नुकसान हुआ। इसके बाद इस लाइन में बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया गया लेकिन स्पार्किंग से लगी आग की लपटे इतनी अधिक थी कि फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को इस पर काबू पाने के काफी मशक्कत करनी पड़ी।