हिसार

आदमपुर में 13 साल की बच्ची मिली कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर (अग्रवाल)
वीरवार शाम को आई रिपोर्ट में आदमपुर में एक बार फिर एक किशोरी कोरोना पॉजिटिव निकली है। अब पीएनबी एरिया की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी संक्रमित मिली है।

जानकारी के मुताबिक,आदमपुर के पीएनबी के पास रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी के परिवार के अन्य कई सदस्य पहले कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। इनमें सबसे पहले 42 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसके बाद 45 वर्षीय व्यक्ति, 15 साल का किशाेर, 40 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला तथा 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ विभाग अब परिवार के सम्पर्क में आए लोगों की डिटेल खंगाल रहा है।

बता दें, इस परिवार की बोगा मंडी में होलसेल की दुकान है। यहां पर आदमपुर क्षेत्र के अलावा राजस्थान के किरयाणा, जनरल स्टोर संचालक रोजाना सैंकड़ों की संख्या में समान लेने आते है। ऐसे में इस परिवार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सामना आना काफी खतरनाक है।

Related posts

वैक्सीनेशन अभियान : जिले में अभी तक कुल 16 लाख 42 हजार 411 वैक्सीन डोज दी गई

Jeewan Aadhar Editor Desk

अखिल भारतीय सेवा संघ का प्रांतीय अधिवेशन 27 को बरवाला में : विनोद धवन

गुजविप्रौवि के विद्यार्थी का दिल्ली आधारित कंपनी में हुआ चयन