हिसार

आदमपुर में 13 साल की बच्ची मिली कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर (अग्रवाल)
वीरवार शाम को आई रिपोर्ट में आदमपुर में एक बार फिर एक किशोरी कोरोना पॉजिटिव निकली है। अब पीएनबी एरिया की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी संक्रमित मिली है।

जानकारी के मुताबिक,आदमपुर के पीएनबी के पास रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी के परिवार के अन्य कई सदस्य पहले कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। इनमें सबसे पहले 42 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसके बाद 45 वर्षीय व्यक्ति, 15 साल का किशाेर, 40 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला तथा 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ विभाग अब परिवार के सम्पर्क में आए लोगों की डिटेल खंगाल रहा है।

बता दें, इस परिवार की बोगा मंडी में होलसेल की दुकान है। यहां पर आदमपुर क्षेत्र के अलावा राजस्थान के किरयाणा, जनरल स्टोर संचालक रोजाना सैंकड़ों की संख्या में समान लेने आते है। ऐसे में इस परिवार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सामना आना काफी खतरनाक है।

Related posts

दुकानदारों से चंदा एकत्रित कर युवाओं ने डलवाया चारा

हिंदू मैरिज एक्ट 1955 में संशोधन करे सरकार : काजला खाप

गाय व खेती को बनाएं एक-दूसरे के पूरक, जहर मुक्त खेती के लिए चलाएं अभियान : डॉ. कथीरिया