फतेहाबाद

बहादुरी का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने की सराहना, प्रदेश सरकार करेगी सम्मानित

टोहाना (नवल सिंह)
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं टोहाना के विधायक सुभाष बराला ने कहा कि भूना के गेहूँ के खेत मे लगी आग पर काबू करके पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने बहादुरी का परिचय दिया है। ऐसे बहादुर पुलिस कर्मियों पर समाज के लोग नाज करते हैं ।
यह बात सुभाष बराला ने पुलिस कर्मियों को उन्हें बहादुरी का परिचय देने पर बधाई देने उपरांत उपस्थित लोगों के साथ बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भूना एस एच ओ राजेश कुमार, ए एस आई कृष्ण कुमार, हैड कास्टेबल राजेश कुमार, कैलाश कुमार, कृष्ण कुमार, कर्मबीर सिंह, सीआईडी हैड कास्टेबल दलजीत सिंह सहित इन बहादुर पुलिस कर्मियों तथा ग्रामीण रामचंद्र, मक्खन लाल, सन्दीप, कश्मीर, सूरज, सोनु, रविन्दर आदि को प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इन्होंने कठिन परिस्थितियों में गेहूँ के खेत मे लगी आग पर काबू करके एक मिसाल कायम की है ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं टोहाना के विधायक सुभाष बराला ने कहा कि गेहूँ के खेत मे लगी वाले किसानों की सरकार व प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद की जाएगी। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियो से भी कहा कि वे पीडि़त किसानो के पास जा कर पार्टी व सरकार द्वारा हरसम्भव मदद करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने फसल बीमा योजना लागू करके किसानों की आय को बढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पी.एम. एफ. बी.वाई) का उदेश्य अनपेक्षित घटनाक्रम के कारण फसल हानि से पीडि़त किसानों को वित्तिय सहायता उपलब्ध कराना, किसानों की आय को सुदृढ़ करना ताकि वे अपने कृषि कार्य को जारी रख सके, किसानों को नवीन और आधुनिक कृषि अभ्यास अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना, कृषि कार्य हेतु ऐसा ऋण प्रवाह सुनिश्चित करना जिससे किसानों का उत्पादन जोखिम होने के अलावा कृषि क्षेत्र से संबंधित खाद्य सुरक्षा, फसल विविधीकरण, तीव्र विकास और प्रतिस्पर्धा का मार्ग प्रशस्त हो।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

खुदाई में मिली राख की भरी मटकी, 5 हजार पुरानी सभ्यता की तलाश में चल रही है खुदाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्कूल टीचर की डांट से आहत छात्रा ने काटी हाथ की नस

फतेहाबाद के रोडवेज महाप्रबंधक ने द्वेष भावना के तहत रोके दलबीर किरमारा के सेवानिवृति लाभ : संगठन

Jeewan Aadhar Editor Desk