फतेहाबाद

चि​कित्सक सोते रहे..बिंदिया के बच्चे ने तोड़ दिया दम

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे स्वामी नगर निवासी बिंदिया ने एक बच्चे को नागरिक अस्पताल में जन्म दिया। आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत जन्म के कुछ समय बाद ही हो गई। परिजनों ने अब लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
ये है मामला
स्वामी नगर निवासी राजेश की पत्नी बिंदिया की वीरवार को डिलीवरी होनी थी। लेकिन देर रात तक डिलीवरी नहीं हुई। रात करीब 2 बजे उसे प्रसव पीड़ा आरम्भ हो गई। इस पर परिजनों ने पास से नर्स को घर पर बुलाया। नर्स ने ​बिंदिया को अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद करीब 3 बजे राजेश और उसके परिजन बिंदिया को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां पर मौजूद स्टाफ नर्स ने बिदियां की हालत को देखते हुए कई चिकित्सकों कोे फोन किया। आरोप है कि कुछ चिकित्सकों ने फोन उठाया ही नहीं, जबकि कुछ ने सोने की बात कहकर आने से मना कर गए। ऐसे में सुबह 6 बजे बिंदिया ने बच्चे को जन्म दिया। लेकिन मौके पर चिकित्सक न होने के कारण बच्चे को बचाया ना जा सका। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
किसी और के साथ न हो
राजेश का कहना है कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते उसके बच्चे की जान गई है। सरकार और उच्चाधिकारियों को मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। राजेश का कहना है कि उसका बच्चा अब वापिस नहीं आ सकता, लेकिन किसी और परिवार के साथ ऐसा न हो, इसलिए दोषियों को सजा मिलनी जरुरी है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

चले थे सस्ता जहर बेचने, पहुंच गए पुलिस की गिरफ्त में

Jeewan Aadhar Editor Desk

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता संगठन की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आरंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk

खेतों में ब्लैड वाली तारें लगाने पर खानी पड़ सकती है जेल की हवा