फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा भूना में फर्जी तरीके से उपभोक्ताओं को नो डयूज देने के मामले में भूना पुलिस ने बैंक के ही 4 कर्मचारियों व 3 उपभोक्ताओं पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई शाखा प्रबंधक अजय कुमार की शिकायत पर की है। पुलिस शिकायत में शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि जिला हिसार के गांव फतेहपुर निवासी शमशेर सिंह पुत्र भल्ले राम, कनौह निवासी सत्यवान पुत्र वजीर सिंह व जसवंत सिंह पुत्र वजीर सिंह ने उपभोक्ता के तौर पर अपनी जमीन का इंतकाल व अन्य दस्तावेज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा भूना में गिरवी रखकर लाखों रूपए का ऋण लिया हुआ था। इन उपभोक्ताओं की बैंक में लगभग 40 लाख रूपए की देनदारी थी। जिसके चुकता किए बिना ही वर्ष 2014 में बैंक के कर्मचारियों दीपक, संदीप कुमार, राजीव सिंह व पी.के. पांडे ने तीनों उपभोक्ताओं को फर्जी तरीके से नो डयूज जारी कर दी। शिकायतकत्र्ता के अनुसार उक्त उपभोक्ताओं ने अपनी इन्हीं जमीन के इंतकाल सहित अन्य दस्तावेजों को गिरवी रखकर अन्य बैंकों से भी लाखों रूपए का ऋण ले लिया। मामला संज्ञान में आने के बाद बैंक शाखा प्रबंधक ने जांच की तो पाया कि चारों कर्मचारियों की आपसी मिलभगती से ही तीनों उपभोक्ताओ को नो डयूज जारी की गई है। जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने थाना भूना में शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी जगदीश काजला व जांच अधिकारी एएसआई भूप सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा भूना के प्रबंधक अजय कुमार की शिकायत पर बैंक कर्मचारी दीपक, राजीव सिंह, संदीप कुमार व आर.के. पांडे तथा उपभोक्ता शमशेर सिंह, सत्यवान सिंह व जसवंत सिंह के विरूद्ध विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।