आदमपुर(अग्रवाल)
मार्केट कमेटी में गेहूं उठान को लेकर शुक्रवार शाम को एसडीएम परमजीत सिंह चहल ने विभिन्न विभागों की बैठक ली। व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए खरीद कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि अनाज मंडी और खरीद केंद्रों पर किसी प्रकार की समस्याएं नहीं आनी चाहिए। गेहूं खरीद मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों को सजग रहने के निर्देश दिए। सरकार द्वारा निर्धारित मानकों पर खरा पाने पर अनाज खरीदा जाए। खरीदी गई गेहूं का भंडारण करने के लिए चयनित किए गए स्थान, क्षमता और दूसरे विषयों से जुड़े प्रत्येक बिंदु की जानकारी ली। एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि पहले मंडी की गेहूं का उठान करना सुनिश्चित करें इसके बाद अन्य जगहों पर लिफ्टिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने सभी खरीद केंद्रों पर बिजली, पानी और दूसरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। किसान, व्यापारी, मजदूर, अधिकारी व आम आदमी के बीच बेहतर तालमेल पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर नायब तहसीलदार ललित जाखड़, मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुखबीर डूडी, वाइस चेयरपर्सन लक्ष्मी देवी, सचिव जितेंद्र कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से निहाल सिंह जाजूदा, हैफेड प्रबंधक अनुराग गुप्ता, निरीक्षक रणबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।