देश

भाजपा ने राष्ट्रपति के उम्मीदवार की जिम्मेवारी अमित शाह को सौंपी

नई दिल्ली
बीजेपी संसदीय बोर्ड की अहम बैठक में राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के नाम पर फैसला के लिए करीब एक घंटे तक मंथन चलता रहा। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह के अलावा सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, अनंत सिंह और थावर चंद गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। एक घंटे तक चली बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार का फैसला अमित शाह पर छोड़ा गया है।
28 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 24 से 27 जून तक 4 दिन के लिए अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं। इसलिए प्रधानमंत्री की मौजूदगी में राष्ट्रपति उम्मीदवार का नॉमिनेशन फाइल होगा और उसमें ज्यादा समय बचा नहीं है।
इस बीच बीजेपी ने तमाम विपक्षी नेताओं से भी इस बारे में बात कर ली है। बीजेपी की कोशिश थी कि आम सहमति से राष्ट्रपति बने।
हालांकि उम्मीदवार का नाम न बताने के कारण विपक्षी पार्टियों ने समर्थन का कोई आश्वासन नहीं दिया।
भाजपा ने अपने सभी सांसद, विधायक बुलाए दिल्ली
जानकारी से भी आ रही है कि भाजपा ने अपने सभी सांसदों और विभिन्न राज्यों के अपने विधायकों को दिल्ली बुलाया है। दरअसल राष्ट्रपति चुनाव के लिए चार नामांकन पत्र दाखिल होंगे। इन सभी में कुल 480 सांसद, विधायक हस्ताक्षर करेंगे।

Related posts

कोरोना वायरस संक्रमण में भारत पहुंचा 7वें स्थान पर, बढ़ते मामलों से बढ़ी चिंता

इंतजार हुआ खत्म, सीबीएसई ने जारी की CTET परीक्षा की तिथि

Jeewan Aadhar Editor Desk

कल से हड़ताल पर 10 लाख बैंक कर्मचारी, बैंक‍िंग सेवा हो सकती है ठप