देश

भाजपा ने राष्ट्रपति के उम्मीदवार की जिम्मेवारी अमित शाह को सौंपी

नई दिल्ली
बीजेपी संसदीय बोर्ड की अहम बैठक में राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के नाम पर फैसला के लिए करीब एक घंटे तक मंथन चलता रहा। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह के अलावा सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, अनंत सिंह और थावर चंद गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। एक घंटे तक चली बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार का फैसला अमित शाह पर छोड़ा गया है।
28 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 24 से 27 जून तक 4 दिन के लिए अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं। इसलिए प्रधानमंत्री की मौजूदगी में राष्ट्रपति उम्मीदवार का नॉमिनेशन फाइल होगा और उसमें ज्यादा समय बचा नहीं है।
इस बीच बीजेपी ने तमाम विपक्षी नेताओं से भी इस बारे में बात कर ली है। बीजेपी की कोशिश थी कि आम सहमति से राष्ट्रपति बने।
हालांकि उम्मीदवार का नाम न बताने के कारण विपक्षी पार्टियों ने समर्थन का कोई आश्वासन नहीं दिया।
भाजपा ने अपने सभी सांसद, विधायक बुलाए दिल्ली
जानकारी से भी आ रही है कि भाजपा ने अपने सभी सांसदों और विभिन्न राज्यों के अपने विधायकों को दिल्ली बुलाया है। दरअसल राष्ट्रपति चुनाव के लिए चार नामांकन पत्र दाखिल होंगे। इन सभी में कुल 480 सांसद, विधायक हस्ताक्षर करेंगे।

Related posts

राज्यसभा की कार्रवाई 12 बजे तक स्थगित

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना संक्रमण : भारत को एक सुखद खबर देकर गया शुक्रवार

रोड ऐक्सिडेंट का अब प्राइवेट अस्पताल में भी फ्री इलाज

Jeewan Aadhar Editor Desk