नई दिल्ली
सस्ते में मोबाइल खरीदने के लिए आज से अमेजॉन पर 3 दिन के लिए स्मार्टफोन सेल की शुरुआत हुई है। ये सेल 19 से 21 जून तक चलेगी। इस दौरान यहां स्मार्टफोन सहित लैपटॉप और हेडफोन पर भी छूट मिलेगी।
चौंकाने वाले हैं आॅफर—
Moto X Force वही स्मार्टफोन है जो गिरने पर नहीं टूटता है। इस स्मार्टफोन में हाई एंड प्रोसेसर और लंबी बैटरी भी दी गई है। इसकी कीमत 35 हजार रुपये है। लेकिन अमेजॉन की इस सेल में इस पर 22 हजार रुपये की छूट के साथ यह 12,999 रुपये में ही उपलब्ध है।
LG का फ्लैगशिप स्मार्टफोन G6 जो भारत में हाल ही मे लॉन्च हुआ है, इसपर भी भारी छूट मिल रही है। फुल विजन डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की असल कीमत 55 हजार रुपये है। अमेजॉन पर यह सेल में लगभग 15 हजार रुपये की छूट के साथ 39,990 रुपये में ही मिल रहा है।
iPhone 6 का 32GB वैरिएंट यहां 24,999 रुपये में मिल रहा है। Samsung Galaxy C7 Pro की कीमत 29,990 रुपये है जो यहां 24,999 रुपये में मिल रहा है। OnePlus 3 पर भी एक हजार रुपये की छूट मिल रही है और यह 27 हजार रुपये में उपलब्ध है।
Samsung On7 Pro की कीमत 9,499 रुपये जो यहां 8,690 रुपये में मिल रहा है। डुअल रियर कैमरे वाले Honor 6X की कीमत 12,999 रुपये है जो यहां 10,990 रुपये में मिल रहा है। Coolpad Note 5 Lite जिसकी असल कीमत 9 हजार रुपये है इस सेल में यह 7 हजार रुपये में मिल रहा है।
Lenovo Z2 Plus में क्वॉल्कॉम का हाई एंड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 है। इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन्स भी दमदार हैं। इसकी असल कीमत 18 हजार रुपये है, लेकिन इस सेल में यह 8 हजार रुपये की छूट के साथ 10 हजार रुपये में ही उपलब्ध है।