आदमपुर (अग्रवाल)
इन दिनों सरसों के खरीद कार्य में किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी आदमपुर ने सरकार व प्रशासन से व्यवस्था बनाने की मांग की है। वही भारी भीड़ को देखते हुए दि मंडी आदमपुर सहकारी विपणन समिति के प्रबंधक अनुराग गुप्ता ने बताया कि कुछ गांवों की बारी को आगे किया गया है। गुरुवार 26 अप्रैल को गांव सारंगपुर, भोडिय़ा बिश्नोईयान व ढाणी मोहब्बतपुर के किसान 2 मई को अपनी फसल लेकर आए तथा इसी प्रकार ढाणी सीसवाल, किशनगढ़ के किसान 27 अप्रैल की बजाए 3 मई को सरसों खरीद केंद्र आदमपुर में लेकर आए।