हिसार

चौधरी भजन लाल को अपमानित करने वाले को हलवा खिलाकर कुलदीप ने किया आदमपुर की जनता का अपमान

आदमपुर (अग्रवाल)
देश की राजनीति को नई दिशा देने के लिए छात्र चुनाव अति आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने सरकार से अपने वायदे के अनुसार जल्द से जल्द चुनावो की तिथि व कार्यक्रम घोषित करने की मांग की है। वे शुक्रवार को आदमपुर की व्यापार मंडल धर्मशाला में इनसो के कार्यकर्ताओं और युवा इनेलो के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्र संघ चुनावो के लिये किये संघर्ष में सहयोग देने के लिये युवाओ व छात्रों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में पहुंचने पर इनसो नेता चौटाला का बसपा के जिला प्रभारी बलराज सातरोड़िया, जिला अध्यक्ष राज कपूर पाली व बसपा हल्का अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

दिग्विजय चौटाला ने इनेलो बसपा गठबंधन को दो दलों का नही बल्कि दो दिलों का बंधन बताते हुए कहा कि इनेलो व बसपा के गठबंधन ने जननायक चौधरी देवी लाल व बसपा के संस्थापक चौधरी कांसी राम की दोस्ती की याद ताजा कर दी है। उन्होंने इस गठबंधन को एक और एक दो नही बल्कि एक और एक ग्यारह की ताकत बताया। उन्होंने कहा कि जिस दिन से यह गठबंधन हुआ है उस दिन से जंहा भाजपा सरकार की रातों की नींद उड़ गई है वंही कांग्रेसी भी उटपटांग बयानबाज़ी करने लगे है।

इस गठबंधन का असर यह हुआ कि कुलदीप बिश्नोई को अपने पिता भजन लाल को अपमानित करने वाले नेता को अपने हाथों से हलवा खिलाने को मजबूर कर दिया है। ऐसा करके कुलदीप बिश्नोई ने न केवल अपने पिता की आत्मा को ठेस पहुंचाई है बल्कि आदमपुर की जनता का भी अपमान किया है। इस अपमान का बदला आने वाले चुनावों में आदमपुर की जनता इनेलो बसपा के उम्मीदवार को विजयी बनाकर लेगी।
उन्होंने भाजपा सरकार पर युवा , किसान, मजदूर को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा समाज का हर वर्ग चुनाव का इंतजार कर रहा है कि कब चुनाव हो और जनता इन झुमलेबाज़ों को करारा जवाब दे सके। उन्होंने युवाओ व छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र संघ चुनाव हरियाणा प्रदेश के विधानसभा व लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल होंगे। इसलिये छात्र चुनावो में इनसो व बसपा की छात्र इकाई प्रत्येक कॉलेज में अपने प्रतिनिधि चुने ताकि आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में जनता के सहयोग व समर्थन से बहुमत की सरकार बनाई जा सके।

इस अवसर पर इनेलो जिलाध्यक्ष राजेन्द्र लितानी, वरीष्ठ इनेलो नेता राजेश गोदारा, शीला भ्याण,, पूर्व जिला पार्षद सिदार्थ गोदारा, कृष्णा भाटी, बसपा के पूर्व प्रत्याशी सतबीर छिम्पा, जय सिंह सिहाग, हरि सिंह बगला, इमरान खान, पण्डित उताशन शर्मा, इनेलो युवा जिलाध्यक्ष अमित बूरा, राज कुमार सलेमगढ़, एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, जिला पार्षद राम प्रसाद गढ़वाल, युवा हल्का अध्यक्ष अभिषेक बिश्नोई, आशीष कुंडू, इनसो आदमपुर अध्यक्ष ओमप्रकाश जाजूदा,एडवोकेट राधेश्याम खिचड़, धर्मपाल खिचड़, अशोक यादव, राजेन्द्र बिश्नोई, वजीर ज्याणी सहित बहुत से इनेलो व बसपा के युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

आदमपुर में 39 लोगों की हुई सैम्पलिंग, शिव कालोनी में 113 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

सलेमगढ़ प्रवीण हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से मिला पीडि़त पक्ष

दड़ौली के युवक की छठी रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk