हिसार
ज्योतिषी के झमेले में फंसकर शहर की एक महिला 3.25 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गई। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने ज्योतिषी केेन्द्र के संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
सेक्टर-14 निवासी किरण धमीजा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका एक मकान लाहौरिया चौक के नजदीक स्थित विवेक नगर में है। उनका कहना है कि उनके पड़ोसी तंग करते हैं और अनेक बार उनके मकान पर खून के छींटे भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी दोनों बेटियों के काम भी नहीं हो रहे थे और स्कूल का संचालन भी सही तरीके से नहीं हो रहा था। इस परेशानी से मुक्त होने के लिए उन्होंने सेक्टर-14 में ही एक ज्योतिष केन्द्र के संचालक से संपर्क किया। महिला का आरोप है कि ज्योतिष ने उनकी सभी समस्याओं के समाधान का दावा किया और उसकी ऐवज में उनसे नवंबर, 2013 में एक लाख रुपए लिए। यह राशि देने के बाद भी उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। दोबारा ज्योतिष पर गए तो उन्होंने समाधान के लिए कोलकाता जाने की बात कही और उसके लिए उनसे अपै्रल, 2014 में सवा लाख रुपया और ले लिया। महिला का कहना है कि इसके बाद भी उनकी किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ। तीसरी बार फिर ज्योतिष से संपर्क किया तो उसने दावा किया कि इस बार उनकी समस्या का हर हाल में समाधान होगा और यदि समाधान नहीं हुआ तो वे सारी राशि लौटा देंगे। महिला का आरोप है कि ज्योतिष ने उनसे इस बार वर्ष 2014 में ही एक लाख रुपया और लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि यह राशि उन्होंने अपनी बेटियों के लिए करवाई हुई एफडी को तुड़वाकर दी। महिला ने कहा कि इस बार भी कोई समाधान नहीं होने पर तीन वर्ष से भी अधिक समय से ज्योतिष के साथ लगातार संपर्क होने के बाद भी ज्योतिष ने उनको न तो राशि वापस दी है और न ही कोई समाधान हो पाया है। उनका आरोप है कि हाल ही में जब वह ज्योतिष से पैसा लेने गई तो उन्होंने पैसा देने से साफ इंकार करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी तथा पीडि़ता की लड़कियों को उठवाने की भी धमकी दी। इस पर उन्होंने पुलिस अधिकारी से संपर्क किया और आरोपी ज्योतिष के खिलाफ शिकायत दी।
previous post
next post