भिवानी हिसार

सपने दिखाए..और ठग लिए लाखों रुपए और गहने

हिसार
शहर के एक आवासीय क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग बच्चे को उसके चतुर साथियों ने पैसा डबल करने का लालच देकर उसके ही घर से अलग-अलग समय में लाखों रुपए की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात तक चोरी करवा लिये। इतना ही नहीं, आरोपियों ने नाबालिग को झांसा देकर उनके अभिभावकों की जमीन के दस्तावेज तक अपने कब्जे में लेने की कोशिश की। इस बात का हाल ही में नाबालिग बच्चे के परिजनों को पता चला और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बच्चा भिवानी के एक शिक्षण संस्थान में पढ़ता है और उसके साथ ही शहर के एक अन्य आवासीय क्षेत्र के युवक भी दोस्त हैं। दोस्ती के दौरान आरोपी युवकों ने नाबालिग बच्चे को एक बिजेनस के झांसे में फंसा लिया। आरोप है कि इन युवकों ने नाबालिग को घर से कुछ पैसा लाने को कहा और उस पैसे को कुछ ही दिनों में डबल करके लौटाने का लालच दिया। इस लालच में आकर नाबालिग बच्चे ने करीबन तीन महीने के दौरान 1 लाख 35 हजार रुपए की नकदी, पिता के एटीएम से हजारों रुपए की निकासी तथा करीबन 25 तोले सोना व चांदी के जेवरात घर से उठाकर आरोपी युवकों को थमाता गया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी युवकों ने नाबालिग से उसके घर से सारा कीमती सामान चोरी करवा लिया और बाद में कुछ भी पैसा नहीं लौटाया तो इस सारे मामले के बारे में नाबालिग ने अपने परिजनों को बताया। परिजनों ने इस बारे में बीते दिन शिकायत दर्ज करवाई। इसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले तो नाबालिग युवक को पकड़ उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया और साथ ही नाबालिग युवक से अन्य आरोपियों की जानकारी हासिल कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया है। पुलिस अब इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर ठगी गई राशि व जेवरात रिकवर करेगी। पुलिस को आरोपी युवक ने बताया कि उसे नाबालिग से जो सोने की चेन व मंगलसूूत्र ठगा था, वह आरोपी युवक के एक रिश्तेदार के घर कुरुक्षेत्र में रखा हुआ है। पुलिस अब उसे बरामद करके अन्य आरोपियों सहित ठगे गए सामान की बरामदगी की कोशिश करेगी।

Related posts

रेप पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप, IGआॅफिस के बाहर अनशन की चेतावनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना के बढ़ते एक्टिव केसों की संख्या के मद्देनजर नागरिक सतर्क रहें : उपायुक्त

प्रदर्शनी में ग्रामीणों ने जानी भारत की पुरानी सभ्यता

Jeewan Aadhar Editor Desk