आदमपुर (अग्रवाल)
सरकार द्वारा गेहूं के पैसे सीधे किसानों के खाते आॅनलाइन डाले जाने के फैंसले से खफा आदमपुर व्यापार मंडल ने हड़ताल करके सांकेतिक धरना दिया। आॅल हरियाणा मंडी आढ़ती एसोसिएशन के समर्थन धरने पर बैठे आदमपुर व्यापार ने साफ किया कि जब तक सरकार अपने आदेश वापिस नहीं लेती उनका धरना जारी रहेगा।
व्यापार मंडल का कहना है कि सरकार यदि किसानों को सीधे पैसे देगी तो उनका किसानों के तरफ चल रहा बकाया पूरी तरह से डूब जायेगा। प्रदेश सरकार के मुखिया ने व्यापार मंडल को सितंबर माह में आश्वासन दिया था कि एक साल तक आॅनलाइन पेमेंट किसानों के खातों में नहीं दी जाएगी। इस समय के दौरान व्यापारी अपने खाते क्लीयर करवा लें। लेकिन अब गेहूूं के बीच सीजन में ही सरकार ने आॅनलाइन पेमेंट जारी करने के आदेश जारी करके व्यापारियों के साथ दगा किया है।
इससे पहले व्यापारियों ने अनाज मंडी में व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने प्रदर्शन के दौरान सरकार द्वारा लागू नए नियम को काला नियम बताते हुए कहा कि इसे यदि वापिस नहीं लिया गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।