टोहाना (नवल सिंह)
शहर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करने वालो पर शिंकजा कसते हुये गश्त के दौरान एक व्यक्ति को काबू करके उसके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रदीप श्योरान ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौराने सिमबल मोड के पास रेलवे स्टेशन की तरफ से एक व्यक्ति को अपने हाथ में थैला लिये पैदल आता दिखा। व्यक्ति सामने खड़ी पुलिस को देखकर एकदम वापिस मुड़कर तेजी से चलने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति को काबू किया। थैले की जांच करने पर भारी मात्रा में गांजा मिला। आरोपी की पहचान राजू सिहं निवासी बरेटा जिला मानसा (पंजाब) के रूप मे हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर टोहाना मे मादक पदार्थ की तस्करी के तहत का मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को हिसार जेल भेज दिया।