हिसार

व्यापारियों को परेशान करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई—संजीव वर्मा

आदमपुर (अग्रवाल)
खाद्य पूर्ति विभाग के डायरेक्टर संजीव वर्मा ने आदमपुर की मार्केट कमेटी में कार्यालय में व्यापारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं प्रदेश की मंडियों में हो रही गेहूं की खरीद और उठान के कार्य की जानकारी विभाग से रोजाना ले रहे है। कई मंडियों में परेशानियां थी, उसे दूर किया गया है।

इस दौरान आदमपुर व्यापार मंडल ने गेहूं के उठान और पेमेंट न मिलने का मामला उनके समक्ष रखा। श्री वर्मा ने कहा कि गेहूं के उठान का रिकॉर्ड उन्होंने तलब कर लिया है। आज से उठान कार्य में तेजी आएगी और मौसम को देखते हुए जल्द से जल्द गेहूं को उठाया जायेगा। वहीं पेमेंट के बारे में उन्होंने अधिकारियों को दो दिन के भीतर सभी व्यापारियों की बकाया राशि देने का आदेश दिया।
इस दौरान व्यापारियों ने जिला खाद्य अधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किये। इस पर खाद्य पूर्ति विभाग के डायरेक्टर संजीव वर्मा ने व्यापारियों को पूरा रिकॉर्ड उनके कार्यालय में जमा करवाने को कहा। उन्होंने कहा आपके सभी आरोपो की वे जांच करवायेंगे। यदि किसी भी अधिकारी ने व्यापारियों को परेशान करने की कोशिश की है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पत्नी की निर्मम हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

11 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री के जेठ का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे भारी संख्या में लोग

Jeewan Aadhar Editor Desk