हिसार

प्रवासी मजदूरों को डंडे और पूंजीपतियों को रियायतें दे रही सरकार : भाकपा

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की जिला कौंसिल की बैठक का आयोजन

हिसार,
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर पार्टी की हिसार जिला कौंसिल की आपात बैठक क्रांतिमान पार्क में का. नरेश गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था में आई भारी आर्थिक मंदी तथा 55 दिन से देशव्यापी लॉकडाउन के कारण असंगठित मजदूर वर्ग, दिहाड़ीदार, रेहड़ी पटरी वालों तथा खेती मजदूरों के रोजगार छीनने से फैले हाहाकार पर गंभीरता से विचारविमर्श किया गया।
बैठक में पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च को बिना जनता को नोटिस दिए लॉकडाउन घोषित किए जाने से देशभर में रेल, परिवहन, मैट्रो तथा आवश्यक सेवाएं ठप्प कर दी गई, जिसके कारण आज भी 55 दिन के दुखदाई वातावरण में भूखे पेट, खाली जेब और बिना आसरे के सड़कों पर घर की ओर जाते करोड़ों प्रवासी मजदूर पुलिस व प्रशासन के डंडे खा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री अरबपति उद्योगपतियों को राहत पैकेज के नाम पर करोड़ों रुपए की बार-बार आर्थिक रियायतें घोषित कर रहे हैं।
सभा में विचार रखते हुए का. अजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज प्रोग्राम आधीन सरकार का मास्टर स्ट्रोक रक्षा उत्पादन में विदेशी निवेश की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करना, अंतरिक्ष अनुसंधान(इसरो) क्षेत्र को निजी क्षेत्र के लिए खोलने, छ:ह और हवाई अड्डों को बेचने की तैयारी, कंपनी कानून नरम करना, 38 श्रम कानूनों की मुख्य धाराएं तीन वर्ष के लिए बंद करना, केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की किश्त, पैंशनरज की डीए किश्त बंद करने जैसे निर्णयों ने अकुशल, कुशल तथा प्रवासी मजदूर वर्ग व कर्मचारी वर्ग पर जो हमला किया है, इसका पूरजोर विरोध करके जनविरोधी निर्णय वापस लेने हेतू व्यापक संघर्ष किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता का. नंदलाल ने कहा कि कोरोना महामारी का सहारा लेकर हरियाणा में करोड़ों रुपए का शराब घोटाला तथा हिमाचल प्रदेश में सैनेटाइजर खरीद घोटाला उजागर हुए हैं। दोनों प्रदेशों में भाजपा की सरकारें सत्तासीन हैं।
बैठक में का. एमएल सहगल, जिला सचिव का. रूप सिंह, सूरजभान, जोरा सिंह, श्यामसुंदर, जरनैल सिंह, हरि सिंह, प्रताप सिंह, प्रवीन कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर : कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, 2 घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर शिविर में 320 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य

POK पर कब्जा करेगा भारत…अमर हो जाएंगे मोदी