फतेहाबाद

राजकुमार की मौत का कारण कालू या कुछ और…पुलिस जांच में आयेगी हकीकत सामने

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बस स्टैंड के समीप एक जनरल स्टोर चलाने वाले दुकानदार ने जहरीली गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने एक मिष्ठान भंडार के संचालक को इसके लिए जिम्मेवार बताते हुए लिखा है कि उक्त व्यक्ति ने उस पर चोरी का इलजाम लगाया, जिसका दाग लेकर वह जी नहीं सकता। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मिष्ठान भंडार के संचालक ने आरोपों को निराधार बताया है।
जानकारी के अनुसार, मातुराम कॉलोनी क्षेत्र निवासी राजकुमार सेठी नामक व्यक्ति बस स्टैंड के समीप सेठी जनरल स्टोर चलाता था। बताया जा रहा है कि बीती सायं उसने जहरीली वस्तु निगल ली, जिस पर उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन पहले उसे यहां एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया गया। हिसार में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने आज दम तोड़ दिया।

यह कदम उठाने से पहले राजकुमार ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें उसने बताया कि बीकानेर मिष्ठान भंडार के संचालक नरेश उर्फ कालू उसकी मौत का जिम्मेवार है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं मिष्ठान भंडार संचालक का कहना है कि वह मृतक को जानता है, मगर उसने उसके कोई रुपये नहीं देने, वह भी अचंभित है कि उस पर ऐसा आरोप क्यों लगाया है। मार्केट वाले भी जानते हैं कि मैंने कभी कोई चोरी का इलजाम भी नहीं लगाया है।
यह लिखा है सुसाइड नोट में
मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा गया है कि मैं राजकुमार पूरे होश-हवास में लिख रहा हूं कि मेरी मौत का जिम्मेवार नरेश उर्फ कालू बिकानेर मिष्ठान भंडार का मालिक है। मैंने उसको कुछ रुपये देख रखे थे, रुपये न देने पड़ें, इसलिए उसने मुझ पर यह इलजाम लगा दिया कि यह पहले मेरी दुकान पर आता था और अब इसलिए नहीं आता, क्योंकि यह मेरी दुकान से रुपये निकाल लेता था। जबकि मैं परेशान होने के कारण किसी के पास नहीं जाता था। इस दाग को लेकर मैं जीवंत नहीं रह सकता। मेरी मौत का जिम्मेवार केवल कालू ही है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने विश्व रक्तदाता दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

Jeewan Aadhar Editor Desk

शेड के नीचे शॉर्ट सर्किट होने से सैंकड़ों गेहूं के बैग जले

फतेहाबाद में सद्गुरु अपना घर व 15 गौशालाओं का हुआ लोकार्पण

Jeewan Aadhar Editor Desk