हिसार

बुधवार को भी आयेगी बारिश!

हिसार
सोमवार की रात से लेकर मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक हिसार में 36.7 मिली ​मीटर बारिश हुई है। इस कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कृषि विश्वविद्याल के मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को हिसार को अधिकतम तापमान 38.1 और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
वहीं तेज हवाओं के साथ आई बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचनाएं भी प्राप्त हुई है। आदमपुर में अनाज मंडी ग्रीन बेल्ट में एक पेड़, आदमपुर—कोहली के बीच 2 पेड़, कोहली—महलसरा मार्ग पर एक पेड़ गिरने की सूचना मिली है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के लोगों को जलभराव के चलते भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं हिसार शहर में जलभराव की स्थिती पहले की तुलना में काफी हद तक सुधार देखा गया। आॅटो मार्केट, अनाज मंडी, नागरिक अस्पताल, फव्वारा चौक सहित कई प्रमुख स्थानों पर इस बार जलनिकासी की स्थिती काफी बेहतर देखी गई। गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में 8 मिली मीटर बारिश आने पर 2—2 दिन तक जलभराव रहता था, लेकिन इन दो दिनों में मात्र कुछ घंटों में जलनिकासी होने से लोगों में काफी खुशी देखने को मिली।

Related posts

धूमधाम से मनाया गया हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ का 13वां स्थापना दिवस

Jeewan Aadhar Editor Desk

बैठक में छाया रहा भ्रष्टाचार का मामला..सरकार का दावा जीरो टोलरेन्स

गाडिया लोहार जाति के टपरीवास का प्रमाण पत्र न बनने पर संघ ने जताया रोष