हरियाणा हिसार

डा.सुभाष चंद्रा : आदमपुर के लौटेंगे पुराने दिन

आदमपुर
आदमपुर की पुरानी शान लौटाने के प्रयास डा.सुभाष चंद्रा द्वारा शुरु किए जा चुके है। पहले सरकारी अस्पताल में डाक्टरों की कमी को पूरा करने के बाद अब राज्यसभा सांसद द्वारा क्षेत्र के खिलाड़ियों पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेंं मंगलवार शाम को राज्यसभा सांसद डा.सुभाषचंद्रा द्वारा गोद लिए गांवों के खिलाडिय़ों को खेल का सामान वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मंडी आदमपुर के सरपंच सुभाष अग्रवाल, व्यापार मंडल प्रधान तरसेम गोयल, घीसाराम जैन, कृष्णलाल काकड़, गांव आदमपुर सरपंच अंतर सिंह ज्याणी, सदलपुर सरपंच चंद्रशेखर जाजूदा, चेयरमैन सुखबीर डूडी, हरेराम मिश्रा व प्राचार्य सुभाष भांभू ने शिरकत की।
खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए पूर्व खेल अधिकारी एवं कोच सूबे सिंह बैनीवाल ने कहा कि मानव जीवन में खेल का महत्वपूर्ण स्थान है। खेल से मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने युवाओं को अपने जीवन में कोई न कोई खेल से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सांसद डा.सुभाष चंद्रा का सपना है कि ग्रामीण आंचल से खिलाड़ी निकलकर देश के लिए खेले और आदमपुर का नाम रोशन करे। कोच बैनीवाल ने बताया कि सुबह व शाम को आदमपुर व आसपास के गांवों से यहां करीब 500 खिलाड़ी विभिन्न खेलों के अभ्यास के लिए आते है। इस दौरान अतिथियों ने खिलाडिय़ों को खेल का सामान और टी-शर्ट वितरित की। इस मौके पर पंचायत समिति के पूर्व वाइस चेयरमैन मांगेराम सिंगला, चंद्रशेखर शर्मा, रजनीश गर्ग, सुरजीत सिंह, डी.पी.ई. रामकुमार बैनीवाल, महेंद्र शर्मा, प्रकाश शर्मा, सुनील कुमार, जसवंत सिंह, रणधीर शास्त्री, ओमविष्णु बैनीवाल, राकेश आर्य, राजबीर पूनिया, सुशील बिश्नोई, हीरालाल खोवाल, आशुतोष गुप्ता, अनिल भादू, महेंद्र सुथार सहित अनेक खिलाड़ी व कोच मौजूद रहे।

Related posts

आदमपुर : किसान हो जाएं सावधान, अगर इसे प्रयोग किया तो हो सकती है जेल

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना महामारी में डॉक्टर, स्वास्थ्य व पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक व्यक्ति भी सेवा में लगे : बजरंग गर्ग

बैठक में छाया रहा भ्रष्टाचार का मामला..सरकार का दावा जीरो टोलरेन्स