हिसार

मोहल्ला ज्योतिपुरा में विशाल कोरोना वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन

कैंप में 1000 लोगों का हुआ टीकाकरण

हिसार,
शहर के मोहल्ला ज्योतिपुरा स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय केंद्र में विशाल वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 18 वर्ष से ऊपर सभी आयु वर्ग के 1000 व्यक्तियों को पहली एवं दूसरी खुराक की कोविशील्ड वेक्सीन का इंजेक्शन लगाया गया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र की संचालिका राजयोगिनी रमेश कुमारी ने भी दूसरी डोज का इंजेक्शन लगवाते हुए संदेश दिया कि कोरोना महामारी पर विजय पने के लिए वेक्सीनेशन सर्वोत्तम उपाय है तथा सरकार द्वारा तेजी से किया जा रहा टीकाकरण प्रशंसनीय है। शिविर में सिविल हस्पताल से डॉ. मोनिका बांगा, मीरा एएनएम, सुमित्रा एएनएम तथा सपना एएनएम द्वारा टीके लगाए गए। पंजीकरण का कार्य राजयोग केंद्र के अमन, सन्नी, हिमांशु, डॉ. कृष्ण, संदीप हुरिया, अशोक ग्रोवर तथा व्यवस्था प्रबंधन का कार्य अनीता, वंदना, डॉ. रामप्रकाश गिल्होत्रा ने संभाला।

Related posts

सावधान…इम्पोर्टेड डीजल के नाम पर वाहन चालकों को लगाया जा रहा चूना

Jeewan Aadhar Editor Desk

2 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

दलबीर किरमारा ने संघ का कार्यभार सौंपा कुलदीप पाबड़ा को