हिसार

अरे योगी..हम तो दिवाने हुए तेरे योग के

आदमपुर:
कहा जाता कि योगी को गर्मी—सर्दी—वर्षा से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आज योग के दिवानों का ये रुप देखने को भी मिला। आदमपुर के हुडा पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चल रहे शिविर 6वें दिन अनेक साधकों ने बरसात में योग क्रियाए की। बरसात तेज होती गई, लेकिन वह साधकों के योग को नहीं रोक पाई।
इस दौरान योग प्रशिक्षक जनार्दन शर्मा, राकेश कुमार, अशोक आर्य व भूप सिंह ने साधकों को अनेक योग क्रियाएं सिखाईं और उनका महत्व बताया। उन्होंने बताया कि नियमित दिनचर्या तथा संतुलित आहार के द्वारा असाध्य से असाध्य रोगों का उपचार किया जा सकता है। हमें इस प्रकृति की सेवा करनी चाहिए, क्योंकि यह प्रकृति हमारे जीवन में बहुत सहायक है । इस प्रकृति से हमें अत्यंत हितकारी जड़ी-बूटियां प्राप्त होती हैं, जो हमारे रोगों को दूर भगा सकती हैं। तीसरे विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए शाम को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तैयारियों की समीक्षा की गई। 21 जून को आदमपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related posts

स्थापना दिवस पर भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने लगाया रक्तदान शिविर, महिलाओं की रही सराहनीय भागीदारी

आदमपुर में श्रीरामजन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभा यात्रा, गांवों में जगह-जगह हुआ स्वागत

आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस केक काटकर मनाया

Jeewan Aadhar Editor Desk