हिसार

प्रस्तुतिकरण में सर्वश्रेष्ठता हासिल करने की आत्मलगन विकसित करें विद्यार्थी : प्रो. विनोद बिश्नोई

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के सौजन्य से ‘एलिवेटर पिच-3.0’ नामक वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की रूपरेखा एचएसबी में एमबीए मार्केटिंग के विद्यार्थी विशाल सोनी, केशव मुवाल व अखिल मेहता ने हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. दलबीर सिंह व डा. मनीश्रेष्ठ की देखरेख में रखी। इस वार्षिक एलिवेटर पिच प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने टीम-एचएसबी व सभी प्रतिभागियों तथा विजेताओं को बधाई दी है।
हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. कर्मपाल नरवाल व अधिष्ठात्री प्रो. शबनम सक्सेना ने कार्यक्रम की शुरुआत की तथा बताया कि इस प्रकार की महत्वपूर्ण गतिविधियां विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अत्यंत आवष्यक हैं। इसीलिए यह कार्यक्रम हर साल नियमित तौर पर, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के विद्यार्थियों के लिए आयोजित करवाया जाता है। इसके अतिरिक्त हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगितायों में सक्रियतापूर्ण भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहा है तथा वर्तमान समय में, कोरोना काल के मद्देनजर, एचएसबी के विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए टीम-एचएसबी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करवा रही है।
प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई व प्रो. संजीव कुमार ने इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की अहम भूमिका निभाई। प्रबुद्ध निर्णायक मंडल के सदस्यों ने प्रतिभागियों को अनेक सुझाव भी दिए व भविष्य में कैसे बेहतर प्रस्तुति करें, उसके लिए तकनीकी पहलुओं पर भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की समर्पित भावना, समग्र विषयवस्तु, आत्मविश्वास व प्रस्तुतिकरण के तौर तरीके आदि ऐसे पहलू हैं, जिन पर प्रत्येक प्रतिभागी को मेहनत करनी चाहिए व भविष्य में सर्वश्रेष्ठता हासिल करने की लगन विकसित करनी चाहिए।
स्टूडेंट्स एक्टिविटीज कोऑर्डिनेटर प्रो. दलबीर सिंह व एलीवेटर 3.0 कार्यक्रम के संयोजक डा. मनी श्रेष्ठ ने बताया इस कार्यक्रम में लगभग 110 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एक एलीवेटर पिच तैयार करनी थी और फिर उसे निर्णायक मंडल के समक्ष 45 सेकंड में बोल कर प्रस्तुत करते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन करना था। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर एमबीए मार्केटिंग से साहिल भादु, दूसरे स्थान पर एमबीए जनरल से अक्षय नागपाल व एमकॉम की छात्रा संतोष एवं तीसरे स्थान पर एमबीए जनरल से संजोलिका और एमबीए आईबी से श्वेता रही।
कार्यक्रम में प्रो. हरभजन बंसल, प्रो. उषा अरोड़ा, प्रो. एससी कुंडू, प्रो. बीके पूनिया, प्रो. एनएस मलिक, प्रो. एमसी गर्ग, प्रो. वीके बिश्नोई, प्रो. प्रदीप गुप्ता, प्रो. अनिल कुमार, प्रो. तिलक सेठी, प्रो. टीकाराम, प्रो. सुरेश कुमार मित्तल, प्रो. खजान सिंह, डा. अंजू वर्मा, डा. दीपा मंगला, डा. उब्बा सविता, डा. श्वेता सिंह, डा. राजीव कुमार, डा. हिमानी शर्मा, डा. वनिता अहलावत, डा. संगीता मित्तल, डा. वंदना सिंह, डा. विजेंदर पाल सैनी, डा. सुरेश कुमार बाकर, डा. कोमल, डा. अंजली गुप्ता, डा. प्रमोद कुमार, डा. विवेक कुमार, डा. पूजा गोयल, प्रेरणा टुटेजा आदि शामिल हुए।

Related posts

भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार में छोड़ा सबको पीछे—कुलदीप बिश्नोई

धूमधाम से मनाया गया हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ का 13वां स्थापना दिवस

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार ने अपराधी नहीं पकड़े तो होगा हरियाणा बंद : गर्ग