हिसार,
खेदड़ पावर प्लांट में मंगलवार को हुए हादसे में घायल 6 मजदूरों में से उपचार के दौरान 2 मजदूरों ने दम तोड़ दिया। मरने वाले मजदूरों में अमित खेदड़ और विक्रम खेदड़ शामिल है। दोनों के शव नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए गए है।
दोनों मजूदरों की मौत के बाद बड़ी संख्या में मजदूर नागरिक अस्पताल पहुंच गए लेकिन 12 बजे तक दोनों के परिजन नहीं पहुंच पाए थे। इसके चलते पुलिस कार्रवाई भी रुकी रही। इस दौरान मजदूरों ने बैठक कर खेदड़ पावर प्लांट में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए। मजदूरों ने खेदड़ पावर प्लांट की व्यवस्था की जांच करवाने की मांग भी की।
4 की हलात में सुधार
हादसे में गंभीर रुप से जले सतबीर खेदड़, जगदीप खेदड़, मनोज पाबड़ा और छोटेलाल की हालत में सुधार बताया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार कल की तुलना में आज चारों की हालत में सुधार है लेकिन अगले 24 घंटे तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है। ध्यान रहे कि गर्म राख और कोयले के छोटे कण गिरने से इन मजूदरों का पूरा शरीर झुलस गया था।