हिसार

खेदड़ हादसा : 2 मजदूरों की मौत, 4 की हालत में मामूली सुधार

हिसार,
खेदड़ पावर प्लांट में मंगलवार को हुए हादसे में घायल 6 मजदूरों में से उपचार के दौरान 2 मजदूरों ने दम तोड़ दिया। मरने वाले मजदूरों में अमित खेदड़ और विक्रम खेदड़ शामिल है। दोनों के शव नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए गए है।
दोनों मजूदरों की मौत के बाद बड़ी संख्या में मजदूर नागरिक अस्पताल पहुंच गए लेकिन 12 बजे तक दोनों के परिजन नहीं पहुंच पाए थे। इसके चलते पुलिस कार्रवाई भी रुकी रही। इस दौरान मजदूरों ने बैठक कर खेदड़ पावर प्लांट में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए। मजदूरों ने खेदड़ पावर प्लांट की व्यवस्था की जांच करवाने की मांग भी की।
4 की हलात में सुधार
हादसे में गंभीर रुप से जले सतबीर खेदड़, जगदीप खेदड़, मनोज पाबड़ा और छोटेलाल की हालत में सुधार बताया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार कल की तुलना में आज चारों की हालत में सुधार है लेकिन अगले 24 घंटे तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है। ध्यान रहे कि गर्म राख और कोयले के छोटे कण गिरने से इन मजूदरों का पूरा शरीर झुलस गया था।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बिजली रहित ढ़ाणियों को अनुदान राशि पर उपलब्ध होगा सोलर घरेलू लाइटिंग : एडीसी

बैग लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

Jeewan Aadhar Editor Desk

फलों व सब्जियों के दाम नियंत्रित किये जाएं, शहर में हो फोगिंग : श्योराण