गुरुग्राम हरियाणा

इंटरनेशनल इनरव्हील कल्ब के 51 साल पूरे, “आगाज- द बिगनिंग” ट्रैनिंग सेशन का आयोजन

गुरुग्राम,
इंटरनेशनल इनरव्हील कल्ब ने भारत में अपने 51 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसके चलते गुरूग्राम में “आगाज- द बिगनिंग” के नाम से ट्रैनिंग सेशन का आयोजन किया। इसमें देश—विदेश से आए लोगों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर एशोशिएशन की प्रेसिडेंट पेट्रशिया हिल्टन को दिया गया।

वहीं एशोशिएशन की चेयरमेन डॉ. कपिला गुप्ता ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल इनरव्हील कल्ब आमजन के लिए काम करता है। इस समय 301 जिलों में कल्ब काम कर रहा है। हर वर्ष संस्था ट्रैनिंग सेशन का आयोजन कराती है। जिसमें पुराने सदस्यों को रिटायरमेंट देकर नए लोगों को ट्रैनिंग दी जाती है।

घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करे..और आकर्षक वेतन पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

इसी दौरान जून सेशन के लिए प्रीती गुगलानी को चैयरपर्सन घोषित किया गया। इस दौरान वर्तमान चैयरपर्सन डॉ. कपिला गुप्ता ने प्रमोशन कमेटी हेड उर्वशी मित्तल के काम की सराहना करते हुए जून से उन्हें एडिटर बनाए जाने की घोषणा भी की।
प्रोग्राम में मौजूद अपकमिंग एडिटर उर्वशी मित्तल ने कहा कि संस्था के जितने भी ऑफिसर हैं, वो सब समाज के हक में काम करें और इंटरनेशनल इनरव्हील कल्ब को बहुत आगे तक लेकर जाएं।इस प्रोग्राम में कई कलाकारों व स्कूली बच्चों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन भी किया।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

भाजपा दंगा करवाने में माहिर—जहां भी गई दंगा करवाए—केजरीवाल

डेडबॉडी मिलने से अभय चौटाला के सम्मान समारोह में मची खलबली

Jeewan Aadhar Editor Desk

डीपी वत्स के चयन को लेकर हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी करण दलाल ने