फतेहाबाद

तीन नशा तस्करों को पुलिस ने किया काबू, दो को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर

टोहाना (नवल सिंह)
सदर थाना एंव सीआईए पुलिस ने डीएसपी जोगिंद्र शर्मा द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत अलग-अलग मामलों में तीन नशा तस्करों को काबू किया है। पुलिस ने हिरोईन एवं स्मैक सहित तीन युवकों को काबू किया है। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया। आरोपियों में से दो हिरोईन तस्करों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है तथा स्मैक तस्कर को जेल में भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस हिरोईन तस्करो से पूछताछ करेगी ताकि उनके सरगना का पता किया जा सके।

घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करे..और आकर्षक वेतन पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

इस बारे में डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के आदेशानुसार नशे को जिले मिटाने के विशेष अभियान के तहत तीन नशा तस्करों को काबू किया है। उन्होंने बताया कि सीआईए पुलिस की टीम नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी कि उसी समय एक कार में दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर तालाशी ली तो उनके कब्जे से दस ग्राम हिरोईन बरामद हुई।
डीएसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्मैक तस्कर को काबू किया है। उन्होंने कहा कि तीनों को न्यायलय में पेश किया गया जहां हिरोईन तस्करों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उन्होंने बताया कि युवकों के कब्जे से लाखों रूपये का नशा बरामद हुआ है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

टीबी फ्री हरियाणा प्रोग्राम शुरू, सीएमओ ने दिखाई मोबाईल वैन को हरी झंडी

मॉडल टाउन में युवक को गोली मारकर हमलावर हुए फरार, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हमलावर

भट्टू : सब इंस्पेक्टर जीतराम निकले रिश्वतखोर, विजिलेंस ले रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk