हिसार

सिसाय के बेटे विकास ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रांच मैडल

हांसी,
कजाकिस्तान में 10 से 13 मई तक आयोजित हुई सब जूनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गांव सिसाय के बेटे विकास कालीरामन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया। विकास कालीरामन का पदक जीतने के बाद गांव में पहुंचने पर गांव वासियों ने जोरदार स्वागत किया।

हांसी में उसके स्वागत के लिए ग्रामीण व गांव के पहलवान पहले ही पहुंच गए थे। हांसी पहुंचने पर उन्होंने विकास का फूल मालाओं से स्वागत किया और उसके बाद उसे जश्र मनाते हुए गांव में लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि विकास ने उनके गांव का नाम रोशन किया है। उनको अपने बेटे पर नाज है।

गांव के पूर्व सरपंच एवं  राष्ट्रीय महासचिव कालीरामण खाप अजीत सिंह ने विकास का स्वागत करते हुए कहा कि एक छोटे से किसान के बेटे ने अपनी मेहनत के दम पर खेलों में जो मुकाम हासिल किया है वह प्रशंसनीय है और गांव क्षेत्र के युवाओं के प्रेरणीय है। उन्होंने विकास के पिता मध्यमवर्गीय किसान हैं और गांव में खेतीबाड़ी करते हैं और विकास की माता ग्रहणी है।  विकास के पदक जीतने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।

उन्होंने बताया कि हिंद केसरी मास्टर चंदगीराम के समय से ही गांव में बच्चे समय-समय पर पदक जीतकर गांव के साथ-साथ देश व प्रदेश को गौरांवित करते आ रहे हैं और गांव में कुश्ती का जबरदस्त के्रज है। उन्होंने बताया कि कालीरावण खाप के चबूतरे पर विकास को खाप द्वारा जल्द ही समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच अजीत सिंह कालीरामन, सुशील खर्ब एडवोकेट,  कोच रोहताश डीपी, मा. विनोद दांगी, ओमप्रकाश, बलवंत पहलवान, हवा सिंह, वजीर सिंह, रामफल ढाका, सुभाष अखाड़ा संचालक, बलजीत मास्टर, डा. वरदान, प्रधान मंदीप सिसाईया सहित सैंकड़ों ग्रामीण व पहलवान मौजूद रहे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अपराधियों को 7 दिन नहीं पकड़ा तो प्रदेश भर में आंदोलन करेगा व्यापार मंडल : गर्ग

आदमपुर हलके के गांवों को मिली 3 करोड़ की सौगात

आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर्स यूनियन की हिसार अर्बन कार्यकारिणी का गठन