कासगंज,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मुख्यमंत्री योगी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
दरअसल कासगंज में तूफान पीड़ितों की मदद करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। लेकिन उनका हेलिकॉप्टर हेलीपैड पर नहीं उतर सका। जिसके बाद हेलिकॉप्टर को एक खेत में उतारना पड़ा। शुरुआती जांच के मुताबिक तकनीकी कारणों से हेलिकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
योगी आदित्यनाथ दिल्ली से कासगंज के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए थे और हेलिकॉप्टर सोरों इलाके में पहुंचा, लेकिन लैंड नहीं कर पा रहा था। काफी देर तक हवा में हेलिकॉप्टर चक्कर काटता रहा। बताया जा रहा है कि ऐसा तकनीकी कारणों से हुआ।
Visuals from Kasganj where Chief Minister Yogi Adityanath met the families affected by thunderstorm on May 13. pic.twitter.com/CwWwXix4rC
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2018
इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सुनते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मी और अफसर खेत की ओर दौड़ पड़े। जल्दी-जल्दी सुरक्षा घेरा बनाया गया और सीएम उसी घेरे में पैदल ही फरौली पहुंच गए। योगी आदित्यनाथ ने गांव पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें चार-चार लाख रुपये का चेक दिया।