देश

आने वाले समय में सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, मोदी सरकार ने दिए संकेत

नई दिल्ली,
पेट्रोल के दाम रविवार को 76.24 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। वहीं डीजल 67.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है जो इसका अब तक उच्चतम स्तर है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 33 पैसे प्रति लीटर व डीजल के दाम 26 पैसे प्रति लीटर बढ़े। चंडीगढ़ में पेट्रोल के रेट में आज 32 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेलों की कीमतों में चार हफ्ते से जारी तेजी का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है। हालांकि, सरकार ने अब कुछ संकेत दिए है जिससे लगता है कि आने वाले समय में दामों में कटौती जाएगी। सरकार इस मामले में स्थायी समाधान निकालने की भी कोशिश में है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, “मैं स्वीकार करता हूं कि देश के नागरिकों, खास करके मिडिल क्लास ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से परेशान है। ओपेक देशों में तेल के कम उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण दाम बढ़ाए गए हैं। भारत सरकार जल्द ही इसका समाधान निकालेगी।” उन्होंने आगे कहा कि जब से अमेरिका ने ईरान से होने वाली न्यूक्लियर डील से हाथ खीचें हैं, तब से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ी हैं।


दिल्ली में दाम सभी महानगरों तथा अधिकतर राज्य राजधानियों की तुलना में सबसे कम हैं। आज की वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले 14 सितंबर 2013 को यह 76.06 रुपये प्रति लीटर हुआ था। वहीं डीजल के दाम भी उच्चतम स्तर पर आ गए हैं। दरें स्थानीय बिक्री कर या वैट के हिसाब से राज्यवार अलग अलग होती हैं। सार्वजनिक तेल कंपनियों ने कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया के दौरान 19 दिन के विराम के बाद 14 मई को कीमतों में दैनिक संशोधन को बहाल किया। इसके बाद से इनकी कीमत में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई है। बीते सप्ताह के दौरान कुल मिलाकर पेट्रोल के दाम 1.61 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम में 1.64 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

देश में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा
देश में पेट्रोल मुंबई में सबसे महंगा है जहां इसके दाम 84.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह पेट्रोल के दाम भोपाल में 81.83 रुपये प्रति लीटर , पटना में 81.73 रुपये , हैदराबाद में 80.76 रुपये व श्रीनगर में 80.35 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल अब 78.91 रुपये व चेन्नई में 79.13 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढत्र में पेट्रोल 73.33 रुपए है। सबसे सस्ता पेट्रोल पणजी में 70.26 रुपये प्रति लीटर है।

सबसे महंगा डीजल हैदराबाद में
वहीं डीजल सबसे महंगा हैदराबाद में 73.45 रुपये प्रति लीटर है। जिन अन्य शहरों में यह 70 रुपये प्रति लीटर से अधिक महंगा है उनमें त्रिवेंद्रम (73.34 रुपये), रायपुर (72.96 रुपये) , गांधीनगर (72.63 रुपये), भुवनेश्वर (72.43 रुपये), पटना (72.24 रुपये), जयपुर (71.97 रुपये), रांची (71.35 रुपये), भोपाल (71.12 रुपये) तथा श्रीनगर (70.96 रुपये) है। मुंबई में डीजल 71.94 रुपये प्रति लीटर , कोलकाता में 70.12 रुपये व चेन्नई में 71.32 रुपये प्रति तथा चेन्नई में 71.32 रुपये प्रति लीटर है। सबसे सस्ता डीजल अभी पोर्ट ब्लेयर में 63.35 रुपये प्रति लीटर है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

देश और दुनिया के इतिहास में 17 दिसंबर

Jeewan Aadhar Editor Desk

देश का नया दुश्मन [email protected], सर्तक रहने की सलाह

डायमंड करोबार को त्याग 3 पीढ़ियों ने एक साथ लिया संन्‍यास