फतेहाबाद

किसानों को फ्री मिलेगा मक्का का बीज : डीडीए

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)

प्रदेश में हरित क्रांति को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा बीज विकास निगम के सभी सरकारी बीज बिक्री केंद्रों पर शत प्रतिशत अनुदान (निशुल्क) पर मक्का का बीज किस्म पीहम-5, बायो-22027 वितरण हेतु उपलब्ध है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ बलवंत सहारण ने जिला के किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने निकटतम खंड व कृषि विकास अधिकारी या कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से संपर्क कर परमिट जारी करवाकर निगम से सरकारी बीज बिक्री केंद्र से मक्का का बीज खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के द्वारा फसल विविधिकरण कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य के फतेहाबाद जिला के अलावा अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, भिवानी, जींद, पलवल, गुरूग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद व सिरसा जिलों में ही लागू है। उन्होंने बताया कि अन्य जिलों में यह स्कीम लागू नहीं है।

उप निदेशक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 32 किलोग्राम बीज (4 एकड़) के हिसाब प्रति किसान को शत प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने किसानों को बताया कि योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इसलिए किसान जल्द से जल्द अपने निकटतम कृषि कार्यालय से संपर्क करें ताकि उन्हें सरकारी बीज बिक्री केंद्रों से मक्का का बीज अनुदान पर मिल सके।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

प्रेमी जोड़ा समझ मामा—भांजी को पेड़ से बांध ग्रामीणों ने पीटा

जिला में 3 सरपंच व 14 पंच पद के लिए उप चुनाव 2 सितंबर को

थोड़े दिन रुको..मीडिया वालों को भी हड़ताल पर जाना पड़ेगा—अभय चौटाला