फतेहाबाद

भ्रूण हत्या की जानकारी देने पर 1 लाख रुपए तथा नशा तस्करों की जानकारी देने पर 10 हजार रुपए का मिलेगा इनाम

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
आयोजित खुले दरबारों व रात्रि ठहराव से जनता तथा प्रशासन के बीच की दूरी कम होती है वहीं जन समस्याओं का निवारण होता है, जिससे ग्रामीणों के धन व समय की बचत होती है और कम्यूनिकेशन गेप भी नही रहता। यह बात रतिया उपमंडल के गांव बादलगढ़ में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उपायुक्त डॉ हरदीप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों की पालना में घर द्वार पर ही जनता की समस्याओं को निपटाने के लिए जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर खुले दरबारों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे जनता को अपनी समस्याओं के निपटान हेतु सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही काटने पड़ते और प्रशासन व आम जनता के बीच की दूरी भी कम होती है।

भ्रूण हत्या के बारे में जानकारी देने पर 1 लाख रुपए का इनाम
वीरवार रात्री को बादलगढ़ गांव में उपायुक्त डॉ हरदीप सिंह व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण की अध्यक्षता में खुला दरबार व रात्रि ठहराव किया गया। उन्होंने बादलगढ़वासियों से कहा कि लिंगानुपात में सुधार करना है, बेटियों को बचाना तथा उन्हें पढ़ाना है, लडक़ा-लडक़ी में कोई अंतर न समझे, कन्या भ्रूण हत्या करना व करवाना सामाजिक बुराई के साथ-साथ जघन्य अपराध भी है। समय रहते इस बुराई को नही रोका गया तो भविष्य में पछताना पड़ेगा। भ्रूण हत्या के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए गए है व सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये तक का इनाम भी दिया जाता है तथा उसकी पहचान को भी गोपनीय रखा जाता है।

200 से अधिक सुनी शिकायत
इस मौके पर डीसी व एसपी ने अपने व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी 7837630654, 8814011700 ग्रामीणों को नोट करवाए। इन नंबरों पर कन्या भू्रण हत्या रोकथाम बारे ही फोन कर सूचना दे सकते है। इसके अलावा कोई जटिल समस्या हो जो समाज व देशहित की भी सूचना दे सकते है। उपायुक्त ने कहा कि बच्चे शिक्षित होंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा, इसलिए अभिभावक बच्चों को अवश्य पढ़ाए व उन्हें अच्छे संस्कार भी दें। स्वयं भी स्वस्थ रहें व बच्चों को भी स्वस्थ रखें। अभिभाव-अध्यापकों के साथ होने वाली बैठकों में बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि न पढ़ाने वाले व लापरवाही करने वाले अध्यापकों पर निगरानी रखें और प्रशासन को भी अवगत करवाएं। उन्होंने ग्रामीणों से यह भी आह्वान किया कि वे आधुनिक एवं तकनीकी वाली खेती व पशुपालन धंधे को अपनाए। खुले दरबार में देर रात्रि तक 200 से अधिक शिकायतों की सुनवाई की गई। अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया। उपायुक्त डॉ हरदीप सिंह ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।

स्वच्छता पर ध्यान देने की अपील
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी शिकायत के निपटारे में दिक्कत हो या आपके अधिकार क्षेत्र में नही है तो इसके बारे में जिला प्रशासन व सरकार को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनकर उसके समाधान के लिए अथक प्रयास करे। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे आपस में प्यार-प्रेम, भाईचारा को बरकरार रखें और मिलजुल कर गांव के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करे और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे। उपायुक्त ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो लोग जानकारी के अभाव में सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते, उन्हें योजनाओं की पूर्ण जानकारी व लाभ देना है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
उपायुक्त ने कहा कि सरकार की सोच है कि सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा ग्रामीण आंचल तक पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से यह भी आह्वान किया कि वे पर्यावरण की शुद्धि के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए। जिला में इस बार दस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इसमें ग्रामीण अपना अपेक्षित सहयोग दे। खुले दरबार में बीपीएल कार्ड बनवाने, आवास योजना, बिजली आपूर्ति, गली पक्की बनवाने और उसका लेवल ठीक करवाने तथा खेत की नाली को पक्का करवाने, पानी, गांवों में सौर ऊर्जा की स्ट्रीट लाईट लगवाने, घरेलू झगड़े, जमीन की निशानदेही, इंतकाल, पेंशन, मनरेगा, खेल विभाग, जन स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायत विभाग से संबंधित शिकायतें रखी गईं। इन शिकायतों व समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उपायुक्त ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शेष समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

पंचायत स्तर पर करे छोटी—छोटी बातों का निदान
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने महिलाओं के अधिकारों व कानून के बारे में जानकारी दी। महिलाओं पर अत्याचार न करें, अपितु लड़कियों को अच्छी शिक्षा व अच्छे अवसर प्रदान करें। सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में प्रतिभावान अध्यापकों की नियुक्ति की जाती है, इसलिए सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा का स्तर अच्छा है। अभिभावक बच्चों का समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहें व उन्हें अच्छे संस्कार दें। 15 से 25 साल तक के बच्चे पर विशेष ध्यान दे, ताकि वह किसी गलत संगत में न आने पाए। एसपी ने कहा कि गांव में बहुत छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हो जाता है और एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण जात-पात व धर्म के भेदभाव को भूलाकर भाईचारे के साथ रहें। छोटी-छोटी बातों का निदान पंचायत स्तर पर हो।
नशा तस्कर की सूचना देने पर 10 हजार का इनाम
उन्होंने कहा कि आज के दौर में पंचायती फैसलों का प्रभाव समाज पर कम हो रहा है इसलिए जरूरी है कि जो भी फैसले पंचायत करे वह पूरी तरह से भेदभाव से परे हो। उन्होंने कहा कि नशा करना व करवाना सामाजिक बुराई है तथा घातक है, ऐसा करने वाले लोगों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये तक का इनाम दिया जाएगा तथा विशेष समारोह में उन्हें प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशाखोरी को खत्म करना है तथा नशा करने व करवाने वालों को सलाखों के पीछे भिजवाने में प्रशासन का सहयोग करें। डीसी, एसपी, एसडीएम व डीआरओ आदि ने म्योंदकला चौकी का भी औचक निरीक्षण किया और वहीं पर ही रात्रि विश्राम किया। उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ ही रात्रि भोजन किया, जिससे ग्रामीणों ने अपने लिए खुशी का पल बताया।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम देवीलाल सिहाग, डीआरओ बिजेंद्र भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, एक्सईन शमशेर सिंह, डिप्टी सीएमओ हनुमान सिंह, बीडीपीओ रविंद्र दलाल, अधीक्षक सुभाष चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा जन समस्याओं को निपटाने में उपायुक्त व एसपी का पूर्ण रूप से सहयोग किया। बादलगढ़ में आयोजित खुले दरबार में अनुसुचित जाति एवं वित विकास निगम के निदेशक बलदेव ग्रोहा, जिप सदस्य मनदीप कौर गिल, सरपंच नीलम रानी, रमेश कुमार, डॉ हंसराज, मदन गुर्जर, ईश्वर तनेजा, कृष्ण तनेजा, अमरजीत मेहता, केवल मेहता, जोगराज, गुरप्रीत, हरमेश, बलबीर कंबोज, किट्टू गिल, सोहन तनेजा, परमजीत, लखविंद्र नंबरदार, महमड़ा सरपंच सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने डीसी व एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का जोरदार स्वागत किया। नागरिकों ने क्षेत्र की मुख्य समस्याओं बारे भी अवगत करवाया और गांव को आदर्श बनाने में उपायुक्त को आश्वासन दिया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

राहगिरी का कार्यक्रम इस बार होगा भव्य—ओपी सिंह

पुलिस ने स्कूटी को रोका तो महिला के चेहरे के उड़े रंग..तलाशी लेने पर पुलिस रह गई दंग

कुम्हारिया निवासी कश्मीरी लाल की भैंस ने दूध प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान