फतेहाबाद

जमानत पर आया था बाहर…फिर करने लगा तस्करी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
सीआईए स्टाफ पुलिस टीम ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस को 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी हेरोइन तस्करी के आरोप में मामले दर्ज है। पुराने केस में आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।
डीएसपी ने बताया कि जेल से बाहर आते ही आरोपी फिर से हेरोइन तस्करी करने जा रहा था। आरोपी कुल 30 ग्राम हेरोइन लेकर आया था जिसमें से 5 ग्राम हेरोइन खुद यूज कर ली। बाकी 25 ग्राम हेरोइन वह 1400 रुपये प्रति ग्राम के रेट में सप्लाई करने वाला था। पुलिस टीम को मुखबरी मिली जिसके बाद आरोपी को 25 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पोती की मौत की खबर सुनते ही दादी ने त्याग दिए प्राण

फतेहाबाद आने पर राष्ट्रपति का भव्य स्वागत

जिला के विभिन्न स्थानों पर कोरोना केस मिलने पर डीसी ने किए कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित