फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
सीआईए स्टाफ पुलिस टीम ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस को 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी हेरोइन तस्करी के आरोप में मामले दर्ज है। पुराने केस में आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।
डीएसपी ने बताया कि जेल से बाहर आते ही आरोपी फिर से हेरोइन तस्करी करने जा रहा था। आरोपी कुल 30 ग्राम हेरोइन लेकर आया था जिसमें से 5 ग्राम हेरोइन खुद यूज कर ली। बाकी 25 ग्राम हेरोइन वह 1400 रुपये प्रति ग्राम के रेट में सप्लाई करने वाला था। पुलिस टीम को मुखबरी मिली जिसके बाद आरोपी को 25 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा।