हिसार

भारत विकास परिषद की वीर शाखा ने 71 बेटियों को बांटे दो-दो हजार रुपए

हिसार,
भारत विकास परिषद की वीर शाखा के तत्वाधान में आज प्रात: लगन पैलेस, दिल्ली रोड में परिषद का दायित्व ग्रहण, कृत्रिम अंग वितरण एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यातिथि के रूप में असपाम फाऊंडेशन के चेयरमैन अशोक गोयल मंगालीवाला ने भाग लिया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. पुनीत गोयल उपस्थित हुए। समाजसेवी अशोक गोयल, अशोक बंसल, विनोद गुप्ता, डा. ललित मोहन बंसल, राकेश चराया, रमेश जिंदल, दिनेश नागपाल, संजय गुप्ता, दीपक भारद्वाज, ललित हुड्डा आदि भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सभी अतिथियों को पटका ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
यह जानकारी देते हुए शाखा संरक्षक महिपाल यादव ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ पर परिषद के सदस्यों ने अपना दायित्व ग्रहण किया। जरुरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए। वीर शाखा की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत नगर के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रही 71 बेटियों को शिक्षा हेतु दो-दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई। भारत विकास परिषद वीर शाखा हिसार का प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार भारत विकास सम्मान समाजसेवी प्यारेलाल लाहौरिया को दिया गया।
इस अवसर पर वीर शाखा के मदनलाल यादव, डा. सतीश वर्मा, नरेन्द्र शर्मा, डा. सुमन यादव, समता गर्ग, डा. कविता रानी, डा. गीतू, विकास लाहौरिया, चंद्रभान चोपड़ा, विजय चावला, वी.डी. भुटानी, धर्मपाल गर्ग सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर : फूड सेफ्टी ​विभाग का भय दिखाकर दुकानदारों को लगाया चूना, पुलिस में हुई शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk

शहर में जनजागरण फेरी निकालकर लोगों को जागरुक करेगा आंदोलन विस्तार मोर्चा

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुख्य अतिथि आने को मजबूर-बाकी सत्तापक्ष के लोग गीता जयंति महोत्सव से दूर

Jeewan Aadhar Editor Desk