नई दिल्ली,
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बैंक ने 1 करोड़ रुपये से कम टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है।
बैंक ने यह जानकारी दी कि बैंक अब एक साल से लेकर 3 साल तक के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देगा। SBI के मुताबिक एक वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक 1 करोड़ रुपये से कम के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर अब आपको 6.65 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा। पहले के 6.40 फीसदी की तुलना में यह ज्यादा है।
इसके साथ ही 2 से 3 वर्ष के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर भी ब्याज की दर आपको पहले की तुलना में बढ़कर 6.65 फीसदी मिलेगी। पहले यह 6.60 फीसदी की दर से मिलता था।
एसबीआई के इस फैसले से सबसे ज्यादा लाभ वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 1 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज मिलेगा।
अब वरिष्ठ नागरिकों को एक वर्ष से 2 वर्ष की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.90 फीसदी की जगह 7.15 फीसदी और 2-3 वर्ष की अवधि के लिए 7.10 फीसदी की जगह 7.15 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। बढ़ी हुई दरें सोमवार से लागू हो चुकी हैं।