देश

मालवीय नगर में लगी आग 15 घंटे बाद भी बेकाबू, हेलिकॉप्टर की ली जा रही मदद

नई दिल्ली,
दिल्‍ली के मालवीय नगर इलाके के एक गोडाउन में लगी आग 15 घण्टे बाद भी बुझाई नहीं जा सकी है। आग इतनी विकराल है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इसे बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद मांगी है। फिलहाल हेलिकॉप्‍टर की मदद से आग पर काबू पाने की कोश‍िश जारी है। वहीं, आग की दहशत की वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने पूरी रात अपने घरों से बाहर खुले में गुजारी। खौफ का आलम ये था कि लोगों ने घरों में रखे कीमती सामान तक को समेट लिया था।
गोडाउन के पास रहने वाले अमित ने बताया कि, ‘मंगलवार शाम को जब आग लगी तो उसे बुझा लेने का दावा किया गया था। लेकिन शाम को जब तेज हवा चलना शुरू हुई तो आग फिर तेजी से फैलने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।’

वहीं, 64 साल के अवतार ने बताया कि, ‘गोडाउन उनके घर से सटा हुआ है इसलिए उन्होंने सारा सामान समेट कर कार में रख दिया है। आग की वजह से वो जनकपुरी में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे हैं।’

बता दें, जहां आग लगी है उसके एक तरफ निरंकारी पब्लिक स्कूल है तो दूसरी तरफ रिहायशी इलाका। ये आग आस पास के मकानों को अपनी चपेट में भी ले सकती है इसलिए उन मकानों को खाली करा लिया गया है।

रिहायशी इलाके में गोडाउन कैसे?

सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर रिहायशी इलाके में रबड़ और केमिकल का गोडाउन बनाने की इजाजत किसने दी थी। ये गोदाम गैरकानूनी तौर पर बनाया हुआ था। पुलिस अब इस बात की भी जांच करेगी।

रात को निकाले ड्रम

इस आग के तेजी से फैलने की एक वजह गोडाउन में रखे केमिकल और रबर के ड्रम भी हैं। आग और न फैले इसके लिए रात में प्रशासन ने केमिकल के ड्रमों को बाहर निकलवाया।

बुराड़ी में कपड़ा गोदाम में लगी आग

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगी है। बुधवार सुबह करीब 4.15 बजे ये आग लगी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर हैं। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

ऐलोपैथी : कब्ज तक दवाई बना नहीं पाई..और चली बाबा रामदेव से विवाद करने

प्याज के स्टॉक पर सरकार ने लगाई पाबंधी, एस्मा के तहत होगी कार्रवाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

बजट 2018: बजट में गरीब, किसान, बुजुर्गों के लिए सौगात, मिडिल क्लास खाली हाथ