रेवाड़ी,
प्रदेश में कोर्ट परिसर भी अब सेफ नहीं रहे है। रेवाड़ी कोर्ट में आज सुबह फायरिंग हुई। फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। घायल को तुरंत ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। फायरिंग का आरोप एक महिला एडवोकेट सहित 3 लोगों पर फायरिंग करने का आरोप लगा है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंचे और फिलहाल घटना स्थल पर जांच चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, आसलवास गांव के रहने वाले सतवीर नामक एक युवक का करीब 2 साल पहले महिला वकील किरण के परिवार के साथ झगड़ा हो गया था। जिसे लेकर अदालत में केस विचाराधीन है। इसी केस के सिलसिले में आज वह अदालत आया था।
घायल युवक का आरोप है कि जैसे ही वह कोर्ट परिसर से बाहर निकला तो वहां पहले से मौजूद वकील किरण उसके पति व एक अन्य युवक ने मिलकर उस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान चली गोली युवक की पीट को छूकर निकल गई, जिससे वह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
इधर फायरिंग होते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और जैसे ही यह सूचना पुलिस को लगी तो डीएसपी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बहरहाल युवक ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन है मगर पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।