फतेहाबाद

सड़कों पर फेंकी सब्जियां, दूध और सब्जी सप्लाई को किया प्रभावित

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव धांगड़ में किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। किसानों ने हाइवे पर आकर सब्जियां फैंक दी और अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर की तरफ जा रही सब्जियों की गाड़ियों को रोका गया और उन्हें आज से सब्जियां सप्लाई ना करने की चेतावनी दी गई। इसके बाद दूध ले जा रहे बाइक चालकों को रोककर 10 जून तक दूध की सप्लाई ना करने को कहा गया।

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दूधवालों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका विरोध आमजन या स​ब्जी—दूध विक्रता से नहीं है। वे केवल सरकार से अपनी मांग मनवाने के लिए 10 दिन के लिए सभी से सहयोग की कामना कर रहे है।

लोगों को हो सकती है परेशानी
बता दें कि किसानों के इस आंदोलन से रोजमर्रा की चीजों को लेकर लोगों को मुश्‍किलों का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय किसान यूनियन ने 1 जून से 10 जून तक होने वाली हड़ताल सफल बनाने के लिए ग्रामों में सभाएं भी की गई थी। इस दौरान किसानों से अपील की गई कि वे हड़ताल के दौरान फल, फूल, सब्जी और अनाज को अपने घरों से बाहर न ले जाएं, और न ही वे शहरों से खरीदी करें और न गांवों में बिक्री करें।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

फतेहाबाद के दो युवक 1.5 करोड़ की पुरानी करंसी सहित दबोचे

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रदेश में 15 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ—डीजीपी संधू

जिंदगी की जगह चुनी मौत की राह—विडियों देखें