हिसार,
जिला मौलिक मुख्याध्यापक एसोसिएशन ने उपायुक्त अशोक कुमार मीणा को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगे उठाई है। उपायुक्त ने एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे सरकार तक पहुंचा दी जाएगी।
उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई है कि उन्हें द्वितीय श्रेणी का राजपत्रित दर्जा दिया जाए। पंजाब फाइनेंशियल रूल के तहत सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी (डीडीओ) द्वितीय श्रेणी में है। एसोसिएशन ने याद दिलाया है कि उन्हें द्वितीय श्रेणी का दर्जा देने के लिए फाइल चली हुई है, लेकिन इस पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
एसोसिएशन की दूसरी मांग के अनुसार आगामी ट्रांसफर ड्राइव में एलीमेंट्री स्कूल हेडमास्टर के सभी विद्यालयों में स्वीकृत पद उपलब्ध करवाए जाएं। सरकार की तबादला नीति की पूरे देश में प्रशंसा हुई है लेकिन स्वीकृत पदों को केप्ट वेकेंट रखने के कारण एलीमेंट्री स्कूल हेडमास्टर का तबादला उनके घरों से 100 से 200 किलोमीटर दूर तक कर दिया गया जबकि तबादला नीति बनाने का सरकार का उद्देश्य तबादला नीति को सुगम बनाना था न कि केप्ट वेकेंट के नाम पर अध्यापकों को दूर भेजना था। ऐसे में आगामी ट्रांसफर ड्राइव में सभी स्वीकृत पदों को शामिल करते हुए स्थानांतरण के लिए खोला जाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रधान सुभाष मांजू, प्रताप सिंह, रामकुमार, राजेन्द्र सिंह, देवीलाल शर्मा, रमेश कुमार, राजेश कुमार, सुभाष सींवर, राजेन्द्र चहल, राजेन्द्र भुक्कल सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।