कुरुक्षेत्र,
नशे की हालत में एक रोडवेज बस चालक ने एक ऐसे हादसे को अंजाम दिया जिससे सैंकड़ों लोगों की सांस अटक गई। लोगों की किस्मत अच्छी थी कि वे हादसे के शिकार होने से बाल—बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक, नशे की हालत में रोडवेज बस का एक चालक लापरवाही से बस चला रहा था। नशे के चलते उसने बस से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद राज पैलेस से लेकर बिरला मंदिर तक कई वाहनों को रौंदते हुए आगे बढ़ता गया। बस की चपेट में कई कार और अन्य वाहन आए। इसके बाद बिरला मंदिर चौक पर लोगों ने नशे में धुत्त बस चालक को पकड़ लिया और पिटाई करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि चालक प्रशिक्षण पर है और अकेला बिना ट्रेनर के ही बस चला रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।