देश हिसार

कश्मीर हमला : आदमपुर के दुकानदार की कार कब्जे में लेकर पुलिस ने एजेंसी में भेजी

आदमपुर (अग्रवाल)
शुक्रवार को कश्मीर में हुए आतंकी हमले में प्रयोग की गई सैंट्रों कार का नम्बर हिसार का मिलने के बाद पुलिस चौकस हो गई। हमले में प्रयोग की गई कार का चेसिस नंबर आदमपुर में काम करने वाले एक दुकानदार के नाम पर है।
जानकारी के मुताबिक, चेसिस नंबर आदमपुर में कन्फैक्शनरी दुकान करने वाले गांव ढाणी सीसवाल निवासी सुरेंद्र के नाम है। चौकान्ने वाली बात तो यह है कि पुलिस ने जांच में पाया कि सुरेंद्र के पास उसकी कार खड़ी है और उसका चेसिस नम्बर भी वही है जो कश्मीर में विस्फोट में प्रयोग हुई सैंट्रो कार का था। सुरेंद्र की कार बिल्कुल सही हालत में खड़ी है।
कन्फैक्शनरी का काम करने वाले सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि दिसम्बर में उसकी आरसी गुम हो गई थी। बाद में उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी और उसकी नई आरसी बनकर भी आ गई। सुरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसने यह कारण पुरानी खरीदी थी। इसके बाद पुलिस ने पिछले 4 मालिकों से कार के बारे में पूरी छानबीन करके कार को फिलहाल जांच के लिए एजेंसी में भेज दिया है। एजेंसी के जरिए पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक ही चेसिस नम्बर को कार कैसे परिचलन में थी।

Related posts

36 दिन बाद अमृतपाल सिंह पुलिस गिरफ्त में

Jeewan Aadhar Editor Desk

मिंगनीखेड़ा की श्रीश्याम गौशाला के 10वें वार्षिक महोत्सव में दिखे भक्ति के रंग

बड़ा खुलासा : फांसी से पहले बेहोश किया गया था पूरा परिवार